City Headlines

Home » बांग्लादेश : शेख हसीना की सत्तारूढ़ पार्टी अवामी लीग को फिर जनादेश

बांग्लादेश : शेख हसीना की सत्तारूढ़ पार्टी अवामी लीग को फिर जनादेश

by City Headline
Bangladesh, Sheikh Hasina, Ruling Party, Awami League, Mandate, Parliamentary Elections, Opposition

ढाका। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का पांचवीं बार सत्ता संभालने का रास्ता साफ हो गया। रविवार को हुए 12वें संसदीय आम चुनाव में उनकी पार्टी बांग्लादेश अवामी लीग को जनादेश मिला है। बांग्लादेश निर्वाचन आयोग ने मतगणना के नतीजों की घोषणा कर दी।

स्थानीय समाचार पत्र ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, अवामी लीग ने 223 सीटों पर जीत हासिल की है। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने गोपालगंज-3 निर्वाचन क्षेत्र में भारी जीत हासिल की। संसद सदस्य के रूप में यह उनका आठवां कार्यकाल होगा।

अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक जनता ने किसी भी राजनीतिक दल के बजाय स्वतंत्र उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है। 63 स्वतंत्र उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की। आयोग के अनुसार, जातीय पार्टी 300 सीटों में से केवल 11 सीटें हासिल करने में सफल रही।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.