City Headlines

Home » ढाका में सात मंजिला इमारत में जोरदार विस्फोट, 14 लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल

ढाका में सात मंजिला इमारत में जोरदार विस्फोट, 14 लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल

by Rashmi Singh
Maoist, DRG, Blast, Dantewada, IED, Raipur, Chhattisgarh, CM, Baghel

ढाका (बांग्लादेश )। राजधानी ढाका में मंगलवार को एक इमारत में हुए धमाके में 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 100 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। यह ईमारत सात मंजिला थी। अभी तक धमाके की वजह का पता नहीं चल पाया है। हालांकि, मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है, क्योंकि राहत एवं बचाव अभियान जारी है।
जानकारी के अनुसार फायर सर्विस कंट्रोल रूम को शाम करीब चार बजकर 50 मिनट पर धमाके के बाद दमकल की कई गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। इन तमाम लोगों का अस्पताल की आपातकालीन इकाई में इलाज चल रहा है। रैपिड एक्शन बटालियन (आर ए बी) की बम निरोधक इकाई घटनास्थल पर इमारतों का निरीक्षण करेगी।
जिस इमारत में धमाका हुआ उसके ग्राउंड फ्लोर पर सैनिटरी उत्पादों के लिए कई स्टोर हैं और बगल वाली इमारत में बीआरएसी बैंक की एक शाखा स्थित है। रिपोर्ट में कहा गया है कि धमाके की वजह से बैंक की कांच की दीवारें टूट गईं और सड़क के दूसरी ओर मौजूद एक बस भी क्षतिग्रस्त हो गई।
इससे पहले शनिवार को बांग्लादेश के चटोग्राम के पास स्थित एक ऑक्सीजन प्लांट में धमाके के बाद भीषण आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई थी। स्थानीय लोगों ने बताया था कि चट्टोग्राम के सीताकुंडा उपजिला के केशवपुर इलाके में शाम करीब साढ़े चार बजे ऑक्सीजन प्लांट में तेज आवाज सुनी गई जिसके बाद आग लग गई। इस दौरान दमकल की 9 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी थीं।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.