City Headlines

Home » “Bangladesh जैसे हालात भारत में भी हो सकते है”, Salman Khurshid के बयान पर मचा बवाल

“Bangladesh जैसे हालात भारत में भी हो सकते है”, Salman Khurshid के बयान पर मचा बवाल

"बांग्लादेश जैसा हाल भारत में भी हो सकता है",सलमान खुर्शीद के बयान पर मचा बवाल

by Mansi Rathi

बांग्लादेश हिंसा को लेकर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने मंगलवार को कहा कि बांग्लादेश में जो हो रहा है, वैसा भारत में भी हो सकता है। खुर्शीद ने कहा कि भले ही ऊपर से सब कुछ ठीक लग रहा हो, लेकिन बांग्लादेश जैसे हालात यहां भी बन सकते हैं। उन्होंने अकादमिक जगत के विद्वान मुजीबुर रहमान की पुस्तक ‘शिकवा-ए-हिंदः भारतीय मुस्लिमों का राजनीतिक भविष्य’ की लॉन्चिंग के मौके पर ये बातें कहीं.

सलमान खुर्शीद ने दिल्ली में हुए आयोजन में कहा, ‘कश्मीर में सब सामान्य दिख रहा है। यहां भी सब सामान्य है। हम जीत का जश्न मना सकते हैं, लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि यह जीत बहुत मामूली है। बहुत कुछ करने की जरूरत है।’

उन्होंने कहा कि जमीन पर सब सही दिखता है, लेकिन कई बार उसके नीचे कुछ चीजें होती हैं। सलमान खुर्शीद ने कहा, ‘बांग्लादेश में जो हो रहा है, वह यहां भी हो सकता है।’ बांग्लादेश में जुलाई के मध्य से ही आंदोलन तेज थे और महज 20 दिनों के अंदर ही शेख हसीना की सरकार बेदखल हो गई। उन्हें देश छोड़कर निकलना पड़ा है और फिलहाल वह भारत में हैं। यही नहीं पूरे बांग्लादेश में उपद्रवियों का आतंक चल रहा है। कई जगहों पर अवामी लीग नेताओं को मार डाला गया। अब तक 29 नेता मारे गए हैं, जबकि अवामी लीग के एक नेता के होटल में आग लगी दी गई। जिससे उस होटल में 24 लोग जिंदा जल गए।

 

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.