City Headlines

Home Lucknow परिवार को समय नहीं दे पाने से परेशान दरोगा ने कप्तान को सौंपा इस्तीफा

परिवार को समय नहीं दे पाने से परेशान दरोगा ने कप्तान को सौंपा इस्तीफा

निजी कंपनी में 94 हजार मासिक की नौकरी छोड़ बना था दरोगा

by City Headline
Lucknow, UP, Uttar Pradesh, policeman, holiday, 26 January, cancelled, order, police law and order, Prashant Kumar, DG, Ayodhya, Shri Ram Janmabhoomi

बागपत। बागपत जिले में एक दरोगा ने अपने कप्तान को इस्तीफा सौंप दिया। इस्तीफे का कारण परिवार को समय न देना बताया गया है। दरोगा का कहना है कि छुट्टी नहीं मिलने के कारण एक-एक महीने परिवार से नहीं मिल पा रहे हैं। परिवार को साथ रखने के बाद भी उनके लिए समय नहीं मिलता। दरोगा की नाैकरी करने वालों को शादी ही नहीं करनी चाहिए।

बागपत जिले के बालैनी थाने पर तैनात उपनिरीक्षक विनोद कुमार शर्मा तीन वर्ष पूर्व सैमसंग कंपनी में 94 हजार रुपये मासिक के वेतन पर नाैकरी कर रहे थे लेकिन उनका सपना था कि कुछ समाज के लिए भी काम हो, जिसके लिए उन्होंने अपनी 94 हजार रुपये मासिक की नाैकरी को छोड़कर सीधे दरोगा पद के लिए आवेदन कर नाैकरी पा लिया। एक साल की ट्रेनिंग के बाद उन्होंने बागपत कस्बा चौकी से पुलिस विभाग में नौकरी की शुरुआत की थी। जिसके बाद दो साल से अधिक बागपत जिले की तीन चौकियों ललियाना, टटीरी पर चौकी प्रभारी रहे।