City Headlines

Home Accident स्ट्रीट डाॅग की वजह से ब्रेन हैमरेज होने से बाघ बकरी चाय समूह के ED पराग देसाई का निधन

स्ट्रीट डाॅग की वजह से ब्रेन हैमरेज होने से बाघ बकरी चाय समूह के ED पराग देसाई का निधन

हादसे पहले सुबह अपने घर से निकले थे मार्निंग वॉक के लिए

by City Headline
Bagh Bakri Tea, Ahmedabad, Gujarat, Tea Processors, Packers, Executive Director, Parag Desai, Private Hospital, Death, Street Dog, Brain Haemorrhage

नई दिल्ली। गुजरात टी प्रोसेसर्स एंड पैकर्स लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक पराग देसाई का अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में रविवार देर रात निधन हो गया। 49 वर्षीय देसाई बाघ बकरी समूह के कार्यकारी निदेशक थे।

बताया जा रहा है कि स्ट्रीट डाॅग के हमले से बचने के दौरान फिसलने से उन्हें ब्रेन हैमरेज हो गया। जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। गुजरात टी प्रोसेसर्स एंड पैकर्स लिमिटेड अपने प्रतिष्ठित ब्रांड ‘बाघ बकरी चाय’ के लिए ज्यादा लोकप्रिय है। बाघ बकरी समूह की स्थापना वर्ष 1892 में नारनदास देसाई ने की थी। अपना फैमिली बिजनेस को संभालने वाले पराग देसाई का अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में देर रात निधन हो गया।

देसाई परिवार के करीबी सूत्रों ने सोमवार को दी बताया कि पराग देसाई 15 अक्टूबर को मार्निंग वॉक के दौरान दुर्घटना का शिकार हो गए थे। इस दौरान उनके सिर में गंभीर चोट आई, जिससे उनका ब्रेन हेमरेज हो गया। इसके बाद तुरंत उनकी सर्जरी की गई और वे पिछले सात दिनों से वेंटिलेटर पर थे।