City Headlines

Home Crime शिरडी के साईं पर विवादित बयान से बागेश्वर पीठाधीश्वर घिरे, धीरेंद्र शास्त्री पर मामला दर्ज

शिरडी के साईं पर विवादित बयान से बागेश्वर पीठाधीश्वर घिरे, धीरेंद्र शास्त्री पर मामला दर्ज

by City Headline
Giridih, Deoghar, Mahadev Temple, Bageshwar Dham, Divya Darbar, Dhirendra Shastri, Vaidyanath Dham, BJP

मुंबई। बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के विरुद्ध महाराष्ट्र के प्रसिद्ध तीर्थ शिरडी के साईं बाबा के बारे में विवादित बयान देने पर बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। यह शिकायत शिरडी साई संस्थान के पूर्व ट्रस्टी राहुल कनाल ने दर्ज करवाई है। इस शिकायत के बाद बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की मुश्किलें बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
राहुल कनाल ने कहा कि महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित शिरडी में साईंबाबा का मंदिर है। इस मंदिर में करोड़ों से अधिक भक्त साईंबाबा का दर्शन करते हैं लेकिन बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने साईंबाबा के बारे में गलत और विवादित बयान देकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की है। इसलिए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर कानूनन सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
कुछ दिनों पहले भक्तों ने धीरेंद्र शास्त्री से पूछा था कि साईं बाबा की पूजा करनी चाहिए या नहीं? इसका जवाब देते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि शंकराचार्य ने साईं बाबा को भगवान का पद नहीं दिया है, इसलिए शंकराचार्य के मत को मानना हमारे लिए अनिवार्य है। यह हर सनातन पुरुष का कर्तव्य है, क्योंकि शंकराचार्य धर्म के प्रधान मंत्री हैं। इसलिए साईं बाबा को भगवान का स्थान नहीं दिया जा सकता। साथ ही, ‘तुलसीदास और सूरदास जैसे सभी व्यक्ति देवता नहीं बल्कि महापुरुष और संत हैं। मैं किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता लेकिन यह सच्चाई है। साईं बाबा भगवान नहीं हैं। साईं बाबा को हम संत और फकीर कह सकते हैं। धीरेंद्र शास्त्री के इस विवादित बयान का शिरडी के ग्रामीणों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया था। इसके साथ ही महाराष्ट्र में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन भी हुए थे।