वाराणसी। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने शनिवार पूर्वाह्न में काशीपुराधिपति के दरबार में हाजिरी लगाई। दरबार में परिवार के साथ उन्होंने विधि विधान से पूजा अर्चना वैदिक मंत्रोच्चार के बीच की। इसके पहले उन्होंने शुक्रवार शाम को भी बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई थी।
इस दौरान उन्होंने बाबा की सप्त ऋषि आरती देखी। आरती के पश्चात उन्होंने बाबा श्री काशी विश्वनाथ का सपरिवार षोडशोपचार पूजन कर परिवार और देश में सुख शान्ति की कामना की। पूर्व प्रधानमंत्री श्री काशी विश्वनाथ का पूजन अर्चन करने के पश्चात माता विशालाक्षी के दरबार भी गए, जहां उन्होंने मां से आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी निखिलेश कुमार मिश्रा ने पूर्व प्रधानमंत्री सहित परिवार के सभी सदस्यों को अंग वस्त्र, रुद्राक्ष की माला और प्रसाद भेंट किया।
इसके पहले पूर्व प्रधानमंत्री दशाश्वमेधघाट पर शुक्रवार शाम गंगा आरती में भी शामिल हुए। पूर्व प्रधानमंत्री ने सपरिवार दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखी। वह व्हीलचेयर से घाट पर आए थे। यहां सवा दो घंटे तक बैठकर उन्होंने भक्तिभाव से गंगा आरती देखी। गंगा आरती देखने के बाद उन्होंने गंगा सेवा निधि के विजिटर बुक में अपनी अनुभूति लिखी। उन्होंने लिखा कि आरती में शामिल होकर मेरी काशी यात्रा सार्थक हो गई है। काशी हमारे लिए तीर्थ पुण्य है। बाबा विश्वनाथ और मां गंगा सबका कल्याण करें।
बाबा विश्वनाथ के दरबार में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने लगाई हाजिरी
गर्भगृह में षोडशोपचार विधि से किया पूजन अर्चन
previous post