अयोध्या। कड़ाके की ठंड भी अयोध्यावासियों का हौसला न डिगा सकी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दीदार को समूची अयोध्या उमड़ पड़ी। रामनगरी में अभूतपूर्व स्वागत से अभिभूत मोदी ने भी शीश झुकाकर अयोध्यावासियों का अभिवादन किया। आलम यह रहा कि मोदी की मुस्कान पर फिदा रामनगरी ने गुलाब की पंखुड़ियों संग उनका स्वागत किया और मोदी-मोदी की गूंज से अयोध्या को गुंजायमान कर दिया। रास्तों में लगे फूलों की खुशबू में भी आज अलग ही महक थी, क्योंकि अयोध्या के पुनर्विकास के नायक खुद यहां मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर अयोध्यावासियों के मन में अलग की उमंग था। बच्चे हों या बुजुर्ग, महिलाएं हों या युवतियां, सभी प्रधानमंत्री की एक झलक पाने को आतुर दिखे।धर्मपथ से लेकर रामपथ होते हुए अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचने के दौरान बच्चे भी जय श्रीराम के साथ मोदी-मोदी की गूंज करते रहे। मोदी ने भी बच्चों को निराश नहीं किया। वे भी यहां के लोगों का अभिवादन करते रहे। रोड शो में प्रधानमंत्री के चेहरे पर मुस्कान रही, जिसने समूचे अयोध्यावासियों का दिल जीत लिया। मोदी की मुस्कान पर फिदा अयोध्या में मोदी-मोदी की गूंज सुनाई दी। अयोध्या की सड़कों पर मोदी का यह स्वागत और भी महत्वपूर्ण हो गया, क्योंकि इसके बाद मोदी जब आएंगे तो रामलला को उनके दिव्य-भव्य मंदिर में विराजमान करेंगे।
लता चौक पर साधु-संतों ने की पुष्पवर्षा
यूं तो पूरे रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री पर जोरदार पुष्पवर्षा हुई, लेकिन लता चौक पर भी साधु-संतों ने उन पर पुष्पवर्षा की और उन्होंने आशीर्वाद भी दिया। अयोध्या की नई पहचान बन चुके लता चौक पर भी आम जनमानस की भीड़ ने जोरदार स्वागत किया। यहीं से मोदी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के लिए मुड़े तो यहां फूलों से बनी गणपति की छवि काफी आकर्षित कर रही थी। वैसे, आज अयोध्या का शृंगार काफी अद्भुत था। जिसने भी देखा, यह शृंगार देख मन मोह उठा।
लोक कलाकारों ने बांधा समां
प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान कुल 50 मंच बनाए गए थे जिसमें 1400 से अधिक कलाकारों ने प्रस्तुतियां दीं। इसके अतिरिक्त, लता चौक पर एक विशाल मंच बनाया गया था। यहां प्रधानमंत्री मोदी के काफिले पर फ्लावर कैनन से पुष्प वर्षा की गई। धर्मपथ के साथ कलाकारों ने 26 चरणों पर अपना प्रदर्शन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में शंखवादन और डमरू वादन से सभी को झंकृत कर दिया। खजान सिंह और महिपाल ने अपनी टीम के साथ मथुरा, ”बम रसिया” के प्रदर्शन के माध्यम से छाप छोड़ी। इसके अतिरिक्त, मथुरा के लोकप्रिय ”मयूर” नृत्य ने भी कई मंचों की शोभा बढ़ाई। अयोध्या के कई ख्यात कलाकारों ने भी विभिन्न मंचों पर प्रस्तुतियां दीं। ‘अवधी’, ‘वनटांगिया’ और ‘फरुवाही’ समेत विभिन्न संस्कृतियों की लोक कला प्रस्तुतियों के रंगों से सजी अयोध्या में पलवल (हरियाणा) के ‘बीन-बांसुरी’ डांस और राजस्थान की ‘चकरी’ डांस ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अकेले अयोध्या को 11 हजार 100 करोड़ की सौगात
अयोध्या। एक दिन के दौरे पर अयोध्या पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धर्मनगरी से पूरे देश के लिए विकास परियोजनाओं के सौगातों की झड़ी लगा दी। कुल 15 हजार 700 करोड़ रुपये की परियोजनाओं में अकेले अयोध्या को 11 हजार 100 करोड़ की सौगात मिली। वे यूपी के अन्य जिलों को भी हजारों करोड़ रुपये से होने वाले विकास को गति दे गये।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अयोध्या स्थित महर्षि बाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। हवाई अड्डे के प्रथम चरण को 1450 करोड़ की लागत से विकासित किया गया है। हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का फैलाव लगभग 6500 वर्ग मीटर है। उन्होंने यहीं से 15 हजार 700 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की 46 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया।
यह मिली सौगात
अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन के नवनिर्मित भवन का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उद्घाटन किया। अयोध्या से 06 वंदे भारत और 02 अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर न सिर्फ यात्रियों को सुविधा प्रदान किया बल्कि आधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेन से यात्रा करने वालों को कम समय में लम्बी दूरी तय करने की सुविधा प्रदान की।
यूपी के अनेक शहरों के लिए खुला पिटारा
वर्ष 2023 के अंतिम शनिवार यानी 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15,700 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। अपने एक दिन के लगभग 03 घंटा 10 मिनट के दौरे में पीएम द्वारा श्रीराम की नगरी से अयोध्या समेत देश के विभिन्न शहरों के लिए भी सौगातों का पिटारा खोला गया।
इनका हुआ शिलान्यास
– राम की पैड़ी से रामघाट तक, राजघाट से श्री राम जन्मभूमि मंदिर तक श्रद्धालु
भ्रमण पथ का सुदृढ़ीकरण एवं जीर्णोद्धार
– 4 ऐतिहासिक घाटों का संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण
– एनएच-27 के लखनऊ-अयोध्या खंड में किमी 8.000 से किमी 121.600 तक का ईपीसी मोड में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण
– एनएच-27 पर अयोध्या बाईपास के किमी 121.600 से किसी 144.020 तक ईपीसी मोड में चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण
– ग्रीनफील्ड टाउनशिप परियोजना
– वशिष्ठ कुंज आवासीय परियोजना
– नगर निगम एवं विकास प्राधिकरण कार्यालय भवन
– सीपेट केंद्र
– गुप्तार घाट एवं राजघाट के मध्य नए पक्के घाटों एवं पूर्व निर्मित घाटों का पुनरुद्धार
– राम की पैड़ी पर दर्शक दीर्घा
इन परियोजनाओं का लोकार्पण
– भक्ति पथ (अयोध्या मुख्य मार्ग से हनुमान गढ़ी होते हुए श्री राम जन्मभूमि तक)
– धर्म पथ (एनएच-27 से नया घाट पुराने पुल तक)
– राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय
– एनएच-27 बाईपास महोबरा बाजार होते हुए टेढ़ी बाजार श्रीराम जन्मभूमि तक 4 लेन सड़क
– महर्षि अरुंधति पार्किंग एवं व्यावसायिक संकुल (पूर्वी एवं पश्चिमी)
– सोहावल क्षेत्र के ग्रामसभा-पिखरौली में सॉलिड वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट
– अमेठी के त्रिसुंडी रिफाइनरी की 11 टीएमटीपीए से 60 टीएमटीपीए तक क्षमता उच्चीकरण
– जाजमऊ टेलरी कलस्टर के लिए 20 एमएलडी सीईटीपी की स्थापना
– कानपुर के पनखा में 30 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का विकास
– जाजमऊ जोन में 130 एमएलडी एसटीपी का पुनर्विकास तथा सीवेज ट्रीटमेंट अवस्थापना सुविधाओं का पुनर्विकास
– एनएच-330 ए का जगदीशपुर-फैजाबाद खंड
– एनएच-730 के खुटार-लखीमपुर खंड के किमी 82 से किमी 140 तक का सुदृढीकरण एवं उच्चीकरण
– एनएच- 233 के गोसाई का ताज़ार बाईपास (किमी 240.340) से वाराणसी (किमी 299.350) तक फोर लेन
– जौनपुर-अयोध्या-बाराबंकी रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत चार खंडों का दोहरीकरण
– मल्हौर-डालीगंज रेलखंड का विद्युतीकरण के साथ दोहरीकरण
– राम पथ (सहादतगंज से नया घाट तक)
– अमानीगंज में वाहन पार्किंग एवं व्यावसायिक कॉम्लेक्स
– बड़ी बुआ रेलवे क्रॉसिंग पर उपरिगामी सेतु
– अयोध्या-सुलतानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-330 से एयरपोर्ट तक 4 लेन सड़क
– सहादतगंज- नया मार्ग घाट-श्री राम जन्मभूमि तक सड़क
– कलेक्ट्रेट में लक्ष्मण कुंज स्मार्ट वाहन बहुमंजिला पार्किंग