City Headlines

Home Ayodhya अयोध्‍या में पीएम ने कहा, राम विवाद नहीं समाधान हैं 

अयोध्‍या में पीएम ने कहा, राम विवाद नहीं समाधान हैं 

सदियों की लंबी प्रतीक्षा के बाद आज हमारे राम आ गये हैं : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

by City Headline
Ayodhya, Ramlala, Pran Pratishtha, Ayodhya Dham, Ram Temple, India, PM, Modi, Ram, Ram Janmabhoomi, Ram Janmasthan

अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राम विवाद नहींं, समाधान हैं। उन्‍होंने कहा कि सदियों की प्रतीक्षा के बाद आज हमारे राम आ गये हैं। हमारे रामलला अब टेंट में नहीं बल्कि दिव्य मंदिर में रहेंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कहने के लिए काफी कुछ है लेकिन उनका कंठ अवरुद्ध है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी 2024 केवल एक तारीख नहीं है बल्कि एक नए युग के आगमन का प्रतीक है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘सदियों के इंतजार के बाद भगवान राम आखिरकार (अपने निवास स्थान पर) आ गए हैं। हमने सदियों तक जो धैर्य दिखाया और जो बलिदान दिया, उसके बाद आखिरकार हमारे भगवान राम आ गए हैं।’