City Headlines

Home Ayodhya रामनगरी में जमीन खरीद कर अमिताभ बने अयोध्यावासी

रामनगरी में जमीन खरीद कर अमिताभ बने अयोध्यावासी

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले खरीदी करोड़ों की जमीन

by City Headline
Ayodhya, Ram Temple, Pran Pratistha, Pran Pratistha Ceremony, Bollywood, Megastar, Amitabh Bachchan, land, Big B, Ayodhya residents

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश वासी जश्न के लिए उत्सुक हैं। प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, साधू, संत, महंत और विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज समारोह के गवाह बनेंगे। इस समारोह से पहले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में जमीन खरीदी है। साथ ही बिग बी इस जगह पर घर भी बनाने जा रहे हैं। इसलिए अमिताभ बच्चन चर्चा में है कि क्या अयोध्यावासी बनेंगे।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अमिताभ बच्चन ने मुंबई स्थित डेवलपर द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा (होबल) के जरिये अयोध्या में 7-स्टार वाले एन्क्लेव, द सरयू में एक प्लॉट खरीदा है। रिपोर्ट के मुताबिक बिग बी यहां 10 हजार वर्ग फीट का घर बनाने जा रहे हैं। इस प्लॉट की कीमत 14.5 करोड़ रुपये है। अयोध्या में निवेश के बाद अमिताभ बच्चन ने कहा, “अयोध्या इस शहर के लिए मेरे दिल में एक विशेष स्थान है।”

होबल के अध्यक्ष अभिनंदन लोढ़ा ने कहा, “मैं सरयू के प्रथम नागरिक के रूप में अमिताभ बच्चन का स्वागत करता हूं। यह परियोजना राम मंदिर से लगभग 15 मिनट की दूरी पर है। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा आधे घंटे की दूरी पर है। इस एन्क्लेव में ब्रुकफील्ड ग्रुप का लीला पैलेस, होटल और रिसॉर्ट्स के साथ पार्टनरशिप में एक फाइव स्टार पैलेस होटल भी होगा। यह परियोजना 2028 तक पूरी होने वाली है।