City Headlines

Home » ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 79 रन से हराया, सीरीज में 2-0 से आगे

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 79 रन से हराया, सीरीज में 2-0 से आगे

by Rashmi Singh

मेलबर्न ।ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरा टेस्ट मुकाबला चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 79 रनों से हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। लगातार दो मैच जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज को अपने नाम कर ली।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 318 रन बनाए थे। जिसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 264 रनों पर सिमट गई थी। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को 54 रनों की बढ़त हासिल हुई। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 262 रन बनाए और पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 317 रनों का लक्ष्य रखा। चौथी पारी में पाकिस्तान की टीम इसे हासिल करने में नाकाम रही और मुकाबला गंवा बैठी।
317 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 237 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक महज चार रन बनाकर पेवेलियन लौट गए। इसके अलावा इमाम उल हक एक बार फिर से फ्लॉप रहे और 12 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान शान मसूद ने बाबर आजम के साथ मिलकर 61 रनों की साझेदारी की टीम की उम्मीदों को जिंदा रखा। शान मसूद ने 71 गेंद में सात चौके की मदद से 60 रनों की पारी खेली। बाबर आजम ने 79 गेंद में चार चौकों की मदद से 41 रन बनाने में सफलता हासिल की।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पेट कमिंस ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया। पेट कमिंस ने इस मुकाबले में कुल 10 विकेट चटकाए। पहली पारी में पांच विकेट झटकने के बाद पेट कमिंस ने दूसरी पारी में भी 5 विकेट अपने नाम करने में सफलता हासिल की। दूसरी पारी में पेट कमिंस के अलावा मिचेल स्टार्क ने भी शानदार गेंदबाज की। मिचेल स्टार्क ने दूसरी पारी में चार विकेट झटके।

 

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.