City Headlines

Home » बेन स्टोक्स के शतक के बाद भी इंग्लैंड हारा :ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट 43 रन से जीता सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई

बेन स्टोक्स के शतक के बाद भी इंग्लैंड हारा :ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट 43 रन से जीता सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई

कप्तान बेन स्टोक्स (155 रन) के आउट होने के बाद शेष बल्लेबाज स्कोर चेज नहीं कर सके

by Rashmi Singh

लंदन। ऑस्ट्रेलिया ने दमदार खेल दिखते हुए एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट 43 रन से जीत लिया है। इस जीत से कंगारुओं ने 5 मुकाबलों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। तीसरा मुकाबला 6 जुलाई से हेडिंग्ले (लीड्स) में खेला जाएगा।
मेजबान टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने 155 रन की संघर्षपूर्ण शतकीय पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। स्टोक्स के आउट होते ही टीम के शेष बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी का सामना नहीं कर सके।
रविवार को मुकाबले के आखिरी दिन इंग्लैंड को 257 रनों की जरूरत थी, जबकि कंगारुओं को 6 विकेट गिराने थे। लंदन के द लॉर्ड्स स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को आखिरी पारी में जीत के लिए 371 रन का टारगेट दिया था। जवाब में इंग्लिश टीम 327 रन पर ऑलआउट हो गई।
इसके पहले मुकाबले के आखिरी दिन अंग्रेजों को 257 रन बनाने थे, बेन स्टोक्स और ओपनर बेन डकेट पारी को आगे बढ़ाने उतरे। दोनों ने 5वें विकेट के लिए 198 गेंद पर 132 रन जोड़े। यहां बेन डकेट 83 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जोश हैजलवुड ने एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया। डकेट के आउट होने के बाद स्टोक्स ने स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ 7वें विकेट के लिए 122 बॉल पर 108 रन की साझेदारी की।
ओपनर बेन डकेट ने अपनी पारी को 50 रन के स्कोर से आगे बढ़ाया। वे 83 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जोश हैजलवुड ने एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया। वहीं, 29 रन के निजी स्कोर के साथ खेलने उतरे कप्तान बेन स्टोक्स ने सेंचुरी पूरी कर ली। विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो 10 रन का योगदान दे सके। उन्हें विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने रनआउट किया।
आखिरी पारी में बेन स्टोक्स के आउट होने के बाद इंग्लिश टीम के पुछल्ले बल्लेबाज महज 25 रन जोड़े सके। टीम ने शेष 3 विकेट 25 रन बनाने में गंवा दिए। कंगारुओं की ओर से मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हैजलवुड ने 3-3 विकेट चटकाए।
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 279 पर खत्म हुई​​​
चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अंग्रेजों को जीत के लिए 371 रन का टारगेट दिया था। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 279 रन पर खत्म हुई। कंगारुओं ने पहली पारी में 416 और इंग्लैंड ने 325 रन बनाए थे। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 91 रन की बढ़त मिली थी।
द एशेज…चोटिल लायन लंगड़ाते हुए बैटिंग करने उतरे:​​​​​​
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन ने शनिवार को द एशेज के दूसरे टेस्ट में लाखों क्रिकेट फैन का दिल जीत लिया। एक दिन पहले बैसाखी के सहारे मैदान में एंट्री करने वाले नाथन लायन लंगड़ाते हुए बैटिंग करने उतर गए।
इंग्लिश फैंस भी लायन के समर्थन में आ गए, जैसे ही नाथन पवेलियन की सीढ़ियों से लंगड़ाते हुए उतरे, ऐतिहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम ‘लायन…लायन…’ के शोर से गूंज उठा। कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस भी लायन का डेडिकेशन देख भावुक हो उठे।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.