City Headlines

Home » यूपी का औरैया जिला ‘हर घर नल जल‘ योजना में अव्वल

यूपी का औरैया जिला ‘हर घर नल जल‘ योजना में अव्वल

by City Headline
Government, develop, state capital region, ncr, scr, cm, yogi, up, up government, yogi government -

‘हर घर नल जल’ योजना में यूपी का औरैया जिला अव्वल

औरैया। योगी सरकार में औरैया जिले ने एक कीर्तिमान रच दिया है। यहां जिलाधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देशन में जनपद में कराये जा रहे विकास कार्यों के तहत जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत ‘हर घर नल जल’ योजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों के तहत सतत निरीक्षण समीक्षा का परिणाम है कि प्रदेश स्तर पर की गयी समीक्षा में इस योजना में जनपद ने 74.92 प्रतिशत नल कनेक्शन करके जनपद को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

अधिशाषी अभियंता जल निगम अरुण कुमार ने गुरुवार को बताया कि जनपद में नल कनेक्शन कराए जाने के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करके आमजन को अवगत कराया जा रहा है। इसके अंतर्गत जानकारी दी जा रही है कि शुद्ध जलापूर्ति से जीवन स्वस्थ रहेगा तथा हर माह दूषित जल से होने वाली बीमारियों पर व्यय होने वाली धनराशि भी बचेगी और भविष्य भी सुधरेगा। उन्होंने कहा कि इसी के दृष्टिगत गांवों में अधिक से अधिक नल कनेक्शन देने में सुविधा हुई और किसी ने विरोध प्रकट नहीं किया।

जनता के सहयोग का परिणाम है कि विभाग ने कार्यदायी संस्थाओं से तेजी से कार्य कराने में सफलता प्राप्त की और जनपद में 74.92 प्रतिशत घरों को नल कनेक्शन से जोड़ने में सफलता प्राप्त की। उन्होंने कहा कि पेयजल की टेस्टिंग आदि के लिए ग्रामवार समितियां बनायी गयी जो उपलब्ध पेयजल की गुणवत्ता जांचेंगी। विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से पेयजल की बर्बादी को बचाने के लिए उसकी आवश्यकता, उपलब्धता तथा गुणवत्ता के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.