City Headlines

Home national बांग्लादेश में मंदिरों, हिंदुओं पर हो रहे हमले… जानें संसद में क्या बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर

बांग्लादेश में मंदिरों, हिंदुओं पर हो रहे हमले… जानें संसद में क्या बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर

Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में तख्तापलट होने के बाद भी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही, हालातों के बारे में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने संसद में जानकारी दी है.

by Mansi

Bangladesh Protest: बांग्लादेश में बिगड़े हालातों को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद में जानकारी दी है. राज्यसभा में बोलते हुए विदेश मंत्री ने मंगलवार (06 अगस्त) को कहा कि हम हालात पर नजर रख रहे हैं. बांग्लादेश में जनवरी 2024 में हुए चुनाव के बाद से ही टेंशन का माहौल है. इसकी वजह से जून में छात्रों का प्रदर्शन शुरू हुआ.

उन्होंने कहा कि सरकारी इमारतों और इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमला किया गया है. जुलाई में पूरे महीने हिंसा चली है. हमने शांति के जरिए समाधान निकालने की गुजारिश की. विदेश मंत्री ने कहा कि हमारे लिए चिंता की बात ये रही है कि अल्पसंख्यकों के दुकानों और मंदिरों में कई जगहों पर हमला हुआ है. अभी तक पूरी जानकारी सामने नहीं आ पाई है.

Read Also: Bangladesh Crisis: बांग्लादेश हिंसा के बाद भारत में बढ़ी हलचल, भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर पहुंचे BSF डीजी

ऑल पार्टी मीटिंग में विदेश मंत्री ने क्या कहा?
जयशंकर ने सभी दलों के नेताओं को हिंसा प्रभावित देश की स्थिति और इस स्थिति के संभावित सुरक्षा, आर्थिक और कूटनीतिक नतीजों से निपटने के लिए भारत सरकार की ओर से उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी. सूत्रों का कहना है कि विदेश मंत्री ने अपदस्थ नेता का समर्थन करने के लिए बांग्लादेश में नई सरकार के साथ टकराव को सीमित करने की केंद्र की रणनीति पर चर्चा की.

जयशंकर ने कथित तौर पर सांसदों से कहा, “यह एक मौजूदा स्थिति है. सरकार सही समय पर उचित कार्रवाई करेगी.” जयशंकर ने कहा कि वे शेख हसीना को समय देना चाहते हैं, ताकि वे केंद्र को अपनी भावी कार्रवाई के बारे में बता सकें. वो वर्तमान में दिल्ली में हैं.