City Headlines

Home Uncategorized Attack On Dave Chappelle : हॉलीवुड के मश्हूर कॉमेडियन डेव चैपल पर शो के दौरान हमला, हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Attack On Dave Chappelle : हॉलीवुड के मश्हूर कॉमेडियन डेव चैपल पर शो के दौरान हमला, हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

by

अमेरिकन स्टैंड अप कॉमेडियन (American Stand Up Comedian) डेव चैपल पर इन दिनों खतरा मंडरा रहा है. मंगलवार की रात एक अपने शो के दौरान डेव पर एक व्यक्ति ने मंच पर जानलेवा हमला कर दिया. ये हमला लॉस एंजिल्स के हॉलीवुड बाउल (Hollywood Bowl) क्षेत्र में प्रदर्शन के दौरान किया गया था. कॉमेडियन पर हमले का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, इस मामले पर लॉस एंजिल्स के पुलिस टीम ने भी अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस टीम का कहना है कि हमला करने वाले शख्स की उम्र 23 साल थी. उसने पहले चैपल (Dave Chappelle) हथियार के द्वारा निशाना लगाया हुआ था. लेकिन तलाशी के दौरान हथियार को वह एक हैंडगन के रूप में पाया गया, जिसमें चाकू ब्लेड लगा था.

आपको बता दें कि पुलिस द्वारा संदिग्ध शख्स की पहचान लॉस एंजिल्स के यशायाह ली के रूप में हुई है. जिसको हमले के बाद ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद अब आरोपी बदमाश पर कॉमेडियन के ऊपर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया गया. हालांकि चैपल की हालत फिलहाल ठीक बताई जा रही है. उन्हें हमले के दौरान जान माल का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. घटना के बाद, पुलिस ने आरोपी ली को अस्पताल ले जाकर उसका इलाज करवाया. उसके बाद उसे पुलिस स्टेशन ले जाकर गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें कि आरोपी पर 30 हजार डॉलर की जमानत पर गिरफ्तार किया गया है.

हमले के बाद पुलिस ने चैपल के रिप्रेसेंटेटिव कार्ला सिम्स का एक बयान लिया. जिसमें सिम्स ने कहा कि “इस घटना की पूरी तरह जांच होनी चाहिए. साथ ही, चैपल इस घटना की सक्रिय पुलिस जांच में पूरी मदद कर रहे हैं.” इसके आगे सिम्स ने कहा कि, “हॉलीवुड बाउल में चैपल की ओर से किया गया उसका कॉमेडी परफॉर्मेंस बहुत ही उम्दा और रिकॉर्ड-ब्रेकिंग था. सोशल मीडिया पर कई वीडियो साझा किए गए, जिसमें हमलावर को मंच पर भागते और चैपल से टकराते हुए साफ देखा जा सकता है. इस दौरान वहां मौजूद कई लोग डेव की मदद के लिए दौड़े लेकिन तबतक कॉमेडियन फर्श पर गिर गए.

हमले में घायल नहीं हुए डेव

फिलहाल, चैपल को हमले में किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. वो घटना के बाद अपना शो खत्म करने के लिए सेट पर वापस लौट आए. उन्होंने दर्शकों से मजाक में कहा कि हमलावर एक ट्रांस मैन था, यह उल्लेख करते हुए कि कैसे कॉमेडियन की लिंग पहचान के बारे में हालिया टिप्पणियों ने ट्रांसजेंडर समुदाय में आक्रोश पैदा किया है.

#davechappelle attacked at #hollywoodbowl #netflixisajoke pic.twitter.com/oP04S0de90

— abazar (@abazar) May 4, 2022

नेटफ्लिक्स के कॉमेडी फेस्टिवल का हिस्सा थे डेव

बता दें कि इस दौरान चैपल “नेटफ्लिक्स इज ए जोक” कॉमेडी फेस्टिवल के हिस्से के रूप में स्टेज परफॉर्मेंसदे रहे थे. इस शो की स्ट्रीमिंग जायंट की ओर से स्पॉन्सर की गई थी. यह कॉमेडी फेस्टिवल शहर के हॉलीवुड बॉल वेन्यू में हो रहा था. इस घटना के बाद का वीडियो अब लगातार सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. साथ ही, हमले के बाद क्रिस रॉक ने सवाल करते हुए पूछा कि, “क्या ये विल स्मिथ था?”

Just came out of the Hollywood Bowl where a man charged and tackled Dave Chapelle on stage and got his ass kicked by at least 10 people.

LAPD and LAFD are now loading him into an ambulance pic.twitter.com/7SXPe9e8az

— Brianna Sacks (@bri_sacks) May 4, 2022

कॉमेडियन से भिड़ा एक अंजान आदमी

इस हादसे के फुटेज में आप साफ देख सकते हैं कि एक अंजान आदमी स्टेज पर आकर कॉमेडियन से भिड़ जाता है और डेव चैपल को जमीन पर गिरा देता है. कॉमेडियन हाल ही में ट्रांसफोबिक मजाक के कारण आलोचना का सामना कर रहे थे और उनका विरोध हो रहा था. इसके बाद हमलावर को सिक्योरिटी अधिकारियों ने अपनी हिरासत में ले लिया. लॉस एंजेलिस पुसिल डिपार्टमेंट की ओर से अब तक कोई भी स्टेटमेंट जारी नहीं किया है. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर चैपल मजाक करते दिखे कि “वो एक ट्रांस व्यक्ति था.”

The idiot getting beaten down after attacking Dave Chappelle at Hollywood Bowl pic.twitter.com/Ft0FIUyjWv

— Jed Simon (@JEDSIMON) May 4, 2022

ट्रांस कम्युनिटी का उड़ाया था मजाक

साल 2019 में चैपल को अमेरिकी ह्यूमर के लिए मार्क ट्वेन अवार्ड से सम्मानित किया गया था. लेकिन, अब ट्रांसजेंडर समुदाय का मजाक उड़ाने के लिए उनकी आलोचना की जा रही है.

1 comment

striplife.ru February 8, 2023 - 6:39 am Reply

Leave a Comment