- वडोदरा में मध्य जोन की बैठक के बाद केन्द्रीय गृह मंत्री ने की औपचारिक बातचीत, अमित शाह ने कहा, चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही
वडोदरा। गुजरात विधानसभा में भाजपा उम्र संबंधी कोई निश्चित क्राइटेरिया नहीं रखेगी बल्कि जीतने वाले और अच्छा काम करने वाले लोगों को पार्टी उम्मीदवार बनाएगी। पार्टी इस बार 25 फीसदी नए उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारेगी। यह 25 फीसदी नए लोग विधायकों के टिकट काटने के बाद पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनाए जाएंगे। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को भाजपा के मध्य जोन की बैठक वडोदरा में करने के बाद औपचारिक बातचीत में यह बातें कहीं।
वडोदरा में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही है। भाजपा ने 151 सीटों पर जीत के लक्ष्य के साथ अपनी चुनावी तैयारी शुरू की है। उन्होंने कहा कि पार्टी का टिकट देने को लेकर कोई तय क्राइटेरिया नहीं रखा गया है जीतने वाले उम्मीदवारों को पार्टी टिकट देगी, भले उनकी उम्र अधिक हो। तीन-चार बार जीतने वाले दावेदारों को भी टिकट दिया जा सकता है। जो जीत सकते हैं, भाजपा उन्हें टिकट देगी।
शाह ने कहा कि टिकट किसे मिलेगी, यह केन्द्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करेगा लेकिन, जो उम्मीदवार जीत सकता है, सक्षम हो और अच्छे कार्य किए हो, उन्हें पार्टी टिकट देगी। वडोदरा के वाघोडिया सीट से विधायक मधु श्रीवास्तव के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि सभी विधायक अपने किए कार्य को ध्यान में रखकर फिर से टिकट मिलने का विश्वास रख सकते हैं। जानकारी के अनुसार मधु श्रीवास्तव ने अभी से कहना शुरू कर दिया है कि उन्हें टिकट जरूर मिलेगा।
आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए शाह ने कहा कि इस बार गुजरात में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार होने से निर्दलीय उम्मीदवार खड़ा करने की जरूरत नहीं होगी। विपक्ष में कौन होगा, इस संबंध में पूछने पर शाह ने कहा कि यह जनता तय करेगी कि विधानसभा में विपक्ष में कौन बैठेगा लेकिन, जिस तरह से राजनीति में बदलाव हो रहा है, इससे लगता है कि कांग्रेस ही विपक्ष में आएगी। इससे पूर्व शाह ने वडोदरा के एक निजी होटल में भाजपा के मध्य जोन के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर मध्य गुजरात की 41 सीटों के संबंध में रणनीति पर चर्चा की। संगठन स्तर की चर्चा में पेज कमिटी से लेकर बूथ कमिटी के बारे में जानकारी हासिल की। मध्य गुजरात में भाजपा के पास 25 सीट है, जबकि कांग्रेस के पास 16 सीट है।
शाह के साथ बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल, मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और संगठन महामंत्री रत्नाकर भी मौजूद रहे। तीन सत्र में चली बैठक में पहली बैठक में प्रदेश और जिले के प्रमुख, कार्यकारिणी और पदाधिकारी शामिल हुए। दूसरे सत्र में सांसद, विधायक, जिला पंचायत के अध्यक्ष व तत्कालीन जिला पंचायत के पदाधिकारी और तीसरे सत्र में प्रदेश के मोर्चा पदाधिकारी, पूर्व प्रदेश पदाधिकारी और सहकारी क्षेत्र के अग्रणी मौजूद रहे।