City Headlines

Home Assam असम : 79 विधानसभा क्षेत्रों को उप-जिला का दर्जा दिया गया

असम : 79 विधानसभा क्षेत्रों को उप-जिला का दर्जा दिया गया

राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया की मंजूरी के बाद अधिसूचना जारी

by City Headline
Assam, Guwahati, Dhubri, Assembly Constituency, Sub District, CM, Himanta Biswa Sarma, Governor, Gulab Chand Kataria

गुवाहाटी। असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने राज्य में 79 उप जिलों के गठन को मंजूरी दे दी है। इसके बाद राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।

सरकार की अधिसूचना के अनुसार प्रस्तावित उप-जिले का मुख्यालय उप-जिलों के केंद्र में स्थापित किया जाएगा और इसके कार्यों का निर्धारण जिला आयुक्त किया जाएगा। साथ ही उप-जिला मुख्यालय के संबंध में किसी भी विवाद और भ्रम का समाधान होने तक कार्य जिला मुख्यालय से संचालित किया जाएगा। यह निर्देश बीटीआर और छठी अनुसूची क्षेत्रों के लिए लागू नहीं होगा।
79 विधानसभा क्षेत्रों को उप-जिला का दर्जा दिया गया : अधिसूचना के अनुसार जिन 79 विधानसभा क्षेत्रों को उप-जिला का दर्जा दिया गया है, उनमें धुबड़ी जिले के गोलकगंज, गौरीपुर, बिरसिंगजारुवा और बिलासीपारा शामिल हैं। ग्वालपाड़ा जिले में जलेश्वर, ग्वालपाड़ा पश्चिम, दुधनै के अलावा बंगागांव जिले में अभयापुरी, श्रीजनग्राम को उप जिला बनाया गया है। इसी तरह बरपेटा जिले में भवानीपुर सरभोग, मंदिया, जनिया चेंगा, पाका बेतबारी तथा बजाली, कामरूप जिले में चमरिया, बोको, छयगांव, पलाशबारी, रंगिया और कमलपुर, कामरूप महानगर जिले में दिसपुर, डिमोरिया, न्यू गुवाहाटी तथा जालुकबारी को उप जिला का दर्जा दिया गया है।
इनके लिए जारी की गई अधिसूचना : अधिसूचना के अनुसार नलबाड़ी जिले में बरक्षेत्री, धरमपुर-टिहु व दरंग जिले में सिपाझार, दलगांव, मोरीगांव जिले में जगीरोड, लाहोरीघाट, नगांव जिले में धींग, रुपहीहाट, कलियाबर, सामगुड़ी, बढ़मपुर तथा रोहा, जाई जिले में बिन्नाकांदी, लामडिंग, शोणितपुर जिले में ढेकियाजुली, बरसोला, रंगापारा तथा नदुवार, बिश्वनाथ जिले में बिहाली व गोहपुर, लखीमपुर जिले में बिहपुरिया, रंगानदी, नाओबैचा व ढकुवाखाना, धेमाजी जिले में चिचिबरगांव व जोनाई, तिनसुकिया जिले में सदिया, दुमदुमा, मार्घेरिटा, डिगबोई और माकुम, डिब्रूगढ़ जिला में चाबुआ-पाहोवाल, खोवांग, दुलियाजान, टिंगखांग व नाहरकटिया, चराईदेव जिले में माहमरा, शिवसागर जिले में डिमौ व नाजीरा, जोरहाट जिले में मरियानी व तिताबर, गोलाघाट जिले में देरगांव, बोकाखात, खुमटाई व सरूपथार, कछार जिले में लक्षीपुर, उदारबंद, काटिगड़ा, बरखला, सोनाई व धलाई, हैलाकांडी जिले में अल्गापुर-काटलीछेरा और करीमगंज जिले में करीमगंज दक्षिण, पथारकांदी तथा रामकृष्ण नगर शामिल हैं।