City Headlines

Home national बंगाल में हो रही उथल-पुथल के बीच अब भारत-पाकिस्तान सीमाओ पर तनाव की स्थिति, अनिल चौहान ने कहा- पीर पंजाल रेंज में बढ़ा गतिरोध

बंगाल में हो रही उथल-पुथल के बीच अब भारत-पाकिस्तान सीमाओ पर तनाव की स्थिति, अनिल चौहान ने कहा- पीर पंजाल रेंज में बढ़ा गतिरोध

by karishma ganguly

India Pakistan Border Tension: एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा को लेकर तनाव बढ़ने लगा है। भारतीय सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) अनिल चौहान ने कहा है कि,” पीर पंजाल क्षेत्र में अचानक से गतिरोध बढ़ा है, बांग्लादेश में हो रही हिंसा की वजह से चिंताएं पैदा हो गई हैं, पड़ोसी देश में सत्ता में हुए बदलाव के बीच दूसरे देशों के साथ सीमा पर तनाव पहले से ही कायम है।”

Read Also-पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य का निधन, 80 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में ‘मिलिट्री एम्यूनिशन’ को लेकर आयोजित कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए CDS अनिल चौहान ने कहा, “भारत के पास सुरक्षा चुनौतियों का अपना हिस्सा है, हम पहल से ही जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के जरिए छेड़े गए प्रॉक्सी वॉर से निपट रहे हैं…. इसमें अब अचानक से पीर पंजाल रेंज में इजाफा देखने को मिला है, चीन के साथ लंबे समय से चला आ रहा सीमा विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है।”

CDS अनिल चौहान ने बांग्लादेश में हुई हिंसा का किया जिक्र

CDS अनिल चौहान ने बांग्लादेश हिंसा का जिक्र करते हुए कहा, “हम इस वक्त दो प्रमुख चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, जिसमें हमारे पड़ोस में अस्थिरता भी हमारे लिए चिंता की एक और वजह है… भारत जैसे बड़े देश के लिए सुरक्षा संबंधी बहुत सारी समस्याएं होती हैं, भारत जैसा देश युद्धक हथियारों के लिए विदेशी आयात पर निर्भर नहीं रह सकता है, खासतौर पर तब जहां वैश्विक सुरक्षा और सरकार हमेशा अस्थिर स्थिति का सामना करती है।”