City Headlines

Home International टेक्सास में भीषण आग से 10 लाख एकड़ भू भाग स्वाहा, सैकड़ों जानवर और घर जले

टेक्सास में भीषण आग से 10 लाख एकड़ भू भाग स्वाहा, सैकड़ों जानवर और घर जले

by Suyash

वॉशिंगटन ।  अमेरिका के टेक्सास राज्य लगी भीषण आग ने 10 लाख एकड़ जितने बड़े भू भाग को अपनी चपेट में ले लिया है जिससे हजारों घर और जानवर भी जल गए हैं। यही नहीं, आग बुझने के बाद अब इसके निशान भी टेक्सास राज्य में दूर-दूर तक दिखाई दे रहे हैं।

टेक्सास पैनहैंडल के जंगलों में आग लग गई थी, जिसके कारण लोगों को प्रभावित क्षेत्र छोड़कर सुरक्षित स्थान पर जाना पड़ा। इसके कारण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति काट दी गई, जिससे हजारों लोग प्रभावित हुए। इसके अलावा एक परमाणु हथियार इकाई को कुछ समय के लिए बंद करना पड़ा। क्योंकि तेज हवाओं, सूखी घास और बेमौसम गर्म तापमान के चलते आग तेजी से फैल रही थी। इस आग को स्मोकहाउस क्रीक फायर भी कहा जा रहा है। जंगल में लगी आग के कारण जानवर की जान भी चली गई।
स्मोकहाउस क्रीक में लगी आग टेक्सास के इतिहास की सबसे बड़ी है। इस आग ने टेक्सास राज्य को बुरी तरह प्रभावित किया है। फिलहाल आग बुझाने के बाद पीड़ितों की मदद की जा रही है। बता दें कि इस आग की चपेट में आने से 10 लाख एकड़ से अधिक इलाका जलकर खाक हो चुका है। हालांकि इन जगहों पर राहत व बचाव काम तेजी से जारी है।