City Headlines

Home Accident यूपी: लखनऊ में शराब पीकर स्कूटी पर स्कॉर्पियो चढ़ाने से पति-पत्नी और दो बच्चों सहित चार की मौत

यूपी: लखनऊ में शराब पीकर स्कूटी पर स्कॉर्पियो चढ़ाने से पति-पत्नी और दो बच्चों सहित चार की मौत

by City Headline
Alcohol, Scooty, Scorpio, Family, Death, Husband, Children, Wife, Sitapur, Gulchain Mandir

लखनऊ। लखनऊ के विकास नगर थाना क्षेत्र में शराब पीकर वाहन चला रहे स्कॉर्पियो ने अलीगंज की गुलाचीन मंदिर के पास बीती रात एक स्कूटी पर वाहन चढ़ा दिया। जिसमें घर जा रहे पति राम सिंह, पत्नी ज्ञान देवी और दो बच्चे समेत चारों की मौत हो गई। इस सड़क हादसे में स्कॉर्पियो में फंसकर दम्पति और दो बच्चे करीब 100 मीटर तक घिसटते रहे।

इस घटना के बाद मौके पर स्कार्पियो वाहन छोड़कर भागे लोगों की शिनाख्त कर उनकी गिरफ्तारी में विकास नगर थाने की पुलिस लगी हुई है। विकास नगर थाने के निरीक्षक शिवानंद मिश्रा ने बताया कि मौके पर मिली स्कॉर्पियो का नंबर प्लेट लखनऊ का ही है। जिसके आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है। घटना के समय वाहन में और भी लोगों के होने की जानकारी मिली है।

घटना में मृत हुए राम सिंह मूल रूप से सीतापुर जिले के रहने वाले थे और लखनऊ के अलीगंज में नौकरी करते थे। वह देर रात अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ घर को लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हो गई।