City Headlines

Home Gujrat गुजरात विधानसभा के शंकर चौधरी सर्वानुमति से अध्यक्ष बने 

गुजरात विधानसभा के शंकर चौधरी सर्वानुमति से अध्यक्ष बने 

by City Headline

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव में रेकॉर्ड ब्रेक जीत के बाद मंगलवार को विधानसभा के एक दिवसीय सत्र में विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर शंकर चौधरी की सर्वानुमति से नियुक्ति की गई। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने शंकर चौधरी के नाम का प्रस्ताव रखा। मंत्री ऋषिकेश पटेल ने उन्हें समर्थन दिया।
विधानसभा अध्यक्ष बनने पर शंकर चौधरी ने कहा कि इसके जरिए उन्हें लोकतंत्र का काम करने और संवैधानिक संस्था को मजबूत करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र ने उन्हें कई अधिकार दिए हैं, इन अधिकारों का सदुपयोग होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा के काम के साथ ही दूसरे काम भी किए जा सकते हैं, खासकर हमें युवाओं को सार्वजनिक कार्य के लिए प्रेरणा देनी चाहिए। दूसरे की भलाई के लिए जीने की प्रेरणा मिल सकती है।
अध्यक्ष के चुनाव को समर्थन मंत्री ऋषिकेश पटेल ने दिया। कांग्रेस के विधायक शैलेश परमार समेत भाजपा के जीतू वाघाणी, रमण वोरा, अर्जुन मोढवाडिया, जीतू वाघाणी और मावजी देसाई ने भी दिया। इसके बाद विधानसभा के उपाध्यक्ष के तौर पर मंत्री कनू देसाई ने जेठा भरवाड के नाम का प्रस्ताव रखा। मंत्री ऋषिकेश पटेल ने उनके नाम का समर्थन किया।
अलग अंदाज में नजर आए कांति अमृतिया
विधानसभा में मोरबी के विधायक कांति अमृतिया अलग अंदाज में नजर आए। कांग्रेस विधायक शैलेश परमार के बोलने के दौरान उनकी अमृतिया से नोकझोंक भी हुई। सभा में हार्दिक पटेल, रिवाबा जाडेजा, जिग्नेश मेवाणी, निर्दलीय मावजी देवाई, आम आदमी पार्टी से भूपेन्द्र भायाणी समेत अमित ठाकर, संदीप देसाई आदि पर सभी की नजरें टिकी थी।