City Headlines

Home » कांवड़ यात्रा को लेकर एडीजी यातायात ने फाइनल किया ट्रैफिक प्लान

कांवड़ यात्रा को लेकर एडीजी यातायात ने फाइनल किया ट्रैफिक प्लान

by Rashmi Singh

मेरठ, 13 जुलाई – श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को लेकर शनिवार को लखनऊ से आए एडीजी यातायात के. सत्यनारायण ने पुलिस लाइन में ट्रैफिक प्लान को लेकर बैठक ली। इस दौरान कांवड़ यात्रा की ट्रैफिक प्लान को अंतिम रूप दिया गया।

मेरठ पुलिस लाइन सभागार में एडीजी यातायात के. सत्यनारायण ने शनिवार को कांवड़ यात्रा के दौरान ट्रैफिक प्लान को लेकर अन्य जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक की। कांवड़ यात्रा के दौरान एनएच-58 पर ट्रैफिक प्लान, गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग पर पूरी तरह से वाहनों की आवाजाही बंद करने, बागपत के पुरा महादेव मंदिर तक जाने वाले रास्तों की सुरक्षा, मेरठ से बिजनौर होकर जाने वाले रास्तों पर रूट डायवर्जन आदि को लेकर चर्चा हुई। इस बैठक में गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, उत्तराखंड और दिल्ली पुलिस के अधिकारी भी पहुंचे।

Also Read-अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर भड़के राज्यसभा सांसद संजय सिंह, कहा BJP कर रही षड्यंत्र

बैठक से पहले एडीजी यातायात ने उत्तराखंड बार्डर तक निरीक्षण किया। इस बैठक में एडीजी के सामने शहर में जाम की समस्याओं को लेकर ई-रिक्शा का रूट निर्धारित करने, सड़क दुर्घटनाओं को कम करने, शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करने, सड़क के किनारे अनावश्यक रूप से वाहन खड़े नहीं होने देने, भारी वाहनों को बाईं लेन में चलाने आदि पर चर्चा हुई।

एडीजी को बताया गया कि पूरे कांवड़ मार्ग पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे। सभी सीसीटीवी कैमरों को कंट्रोल रूम से कनेक्ट किया जाएगा। कंट्रोल रूम से ही माइक के जरिए कैमरों को अटैच कर दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। कंट्रोल रूम से ही पूरी यात्रा को हैंडल किया जाए। ज्यादा से ज्यादा बोर्ड्स लगाए जाएंगे। कांवड़ मार्ग पर वाहन पार्किंग, शिविर, मेडिकल कैम्प, रेस्ट एरिया, मंदिर, पेट्रोल पंप, रिचार्ज स्टेशन और रास्तों पर इंडिकेशन बोर्ड लगेंगे। भारी वाहनों के लिए 22 जुलाई से रूट डायवर्ट करने के निर्देश दिए गए।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.