City Headlines

Home Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जनपद के अपर जिलाधिकारी प्रशासनरेंद्र बहादुर सिंह ने कावड़ मार्गों का निरीक्षण

उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जनपद के अपर जिलाधिकारी प्रशासनरेंद्र बहादुर सिंह ने कावड़ मार्गों का निरीक्षण

नरेंद्र बहादुर सिंह ने मुजफ्फरनगर में कांवड़ मार्गों का किया निरीक्षण

by karishma ganguly

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने मुजफ्फरनगर जनपद की सीमा से सीमांत तक पूर्ण कावड़ मार्ग का निरीक्षण किया और उन्होंने कई स्थानों पर पैदल भ्रमण भी किया। नरेंद्र बहादुर ने शिव भक्तों के हाल-चाल जाना और कावड़ियों से पूछा कि उन्हें कोई किसी प्रकार की कोई दिक्कत तो नहीं आ रही है…

Read Also-हिमाचल के मनाली और शिमला में बादल फटने से मचा हाहाकार, SDRF टीम का रेस्क्यू अभियान जारी

कुछ कावड़ियों ने उन्हें अपनी समस्याएं बताई जिनका नरेंद्र बहादुर ने तत्काल समाधान किया। नरेंद्र बहादुर लगातार पैदल भ्रमण करते हुए कावड़ियों की समस्याओं से रूबरू होते रहे और बीच-बीच में उन्होंने आम जनता से बातचीत भी की।उन्होंने जनता से सहयोग की अपील भी की। जब से मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा का शुभारंभ हुआ है, तब से लगातार मुजफ्फरनगर जनपद के अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह कावड़ यात्रा की सुदृढ़ और सकुशल सुरक्षित व्यवस्था के लिए निरंतर और नियमित रूप से प्रयासरत हैं।

आज भी खतौली क्षेत्र में भी नरेंद्र बहादुर सिंह ने पैदल भ्रमण किया और सुरक्षित कावड़ यात्रा हेतु दिशा निर्देश दिए। वे लगातार शिव भक्तों के बीच में बने रहे और उनका हाल-चाल भी पूछते रहे। उन्होंने आम जनता से भी बातचीत की। कावड़ियों द्वारा भी नरेंद्र बहादुर सिंह के परिश्रम की सराहना की जा रही है।