उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने मुजफ्फरनगर जनपद की सीमा से सीमांत तक पूर्ण कावड़ मार्ग का निरीक्षण किया और उन्होंने कई स्थानों पर पैदल भ्रमण भी किया। नरेंद्र बहादुर ने शिव भक्तों के हाल-चाल जाना और कावड़ियों से पूछा कि उन्हें कोई किसी प्रकार की कोई दिक्कत तो नहीं आ रही है…
Read Also-हिमाचल के मनाली और शिमला में बादल फटने से मचा हाहाकार, SDRF टीम का रेस्क्यू अभियान जारी
कुछ कावड़ियों ने उन्हें अपनी समस्याएं बताई जिनका नरेंद्र बहादुर ने तत्काल समाधान किया। नरेंद्र बहादुर लगातार पैदल भ्रमण करते हुए कावड़ियों की समस्याओं से रूबरू होते रहे और बीच-बीच में उन्होंने आम जनता से बातचीत भी की।उन्होंने जनता से सहयोग की अपील भी की। जब से मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा का शुभारंभ हुआ है, तब से लगातार मुजफ्फरनगर जनपद के अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह कावड़ यात्रा की सुदृढ़ और सकुशल सुरक्षित व्यवस्था के लिए निरंतर और नियमित रूप से प्रयासरत हैं।
आज भी खतौली क्षेत्र में भी नरेंद्र बहादुर सिंह ने पैदल भ्रमण किया और सुरक्षित कावड़ यात्रा हेतु दिशा निर्देश दिए। वे लगातार शिव भक्तों के बीच में बने रहे और उनका हाल-चाल भी पूछते रहे। उन्होंने आम जनता से भी बातचीत की। कावड़ियों द्वारा भी नरेंद्र बहादुर सिंह के परिश्रम की सराहना की जा रही है।