City Headlines

Home Entertainment फिल्म `निरहुआ बनल करोड़पति’ का फर्स्ट लुक आउट

फिल्म `निरहुआ बनल करोड़पति’ का फर्स्ट लुक आउट

by City Headline
Actor, Bhojpuri Actor, Bhojpuri Film, Dinesh Lal Yadav Nirahua, Amrapali Dubey, Upcoming Film, Nirahua Banal Crorepati, First Look Out, Nirahua, Amrapali

अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ और अम्रपाली दुबे की अपकमिंग फिल्म ”निरहुआ बनल करोड़पति” का धांसू फर्स्ट लुक आउट हो गया है। फिल्म के फर्स्ट लुक में दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे एक बार फिर आकर्षण के केंद्र हैं। यह फिल्म शानदार ह्यूमर के साथ जबरदस्त मनोरंजन देने को तैयार है। इस फिल्म के निर्माता उमाशंकर प्रसाद हैं जबकि इसके लेखक व निर्देशक मनोज नारायण हैं।

फिल्म का फर्स्ट लुक आउट होने के बाद निर्माता उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि यह फिल्म भोजपुरी बॉक्स ऑफिस के लिए शानदार तोहफा साबित होगी। फिल्म में निरहुआ और आम्रपाली के साथ-साथ अन्य कलाकारों ने भी अपना बेस्ट दिया है तब जाकर हमारी यह फिल्म भव्यता के साथ और परदे पर रिलीज होने को तैयार हो रही है। इस फिल्म में कई ऐसी चीज हैं जो दर्शकों को पहली बार देखने को मिलेगी और यह उन्हें पसंद भी आने वाली है।

वहीं, निरहुआ ने कहा कि मेरे लिए हर फिल्म एक चुनौती होती है जिसे मैं साहस के साथ स्वीकार करता हूं। मेरी कोशिश होती है कि फिल्म के किरदार को संजीदगी से जीवंत कर सकूं। एक अभिनेता के नाते मैं फिल्म के सेट पर अपने किरदार को जीने की ख्वाहिश रखता हूं। यही दर्शकों के बीच मेरे लिए प्यार की वजह बनती है। ”निरहुआ करोड़पति बनल” अनोखे कॉन्सेप्ट पर आधारित है। कहानी तो नहीं बताऊंगा लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि आप सभी इस फिल्म को सिनेमाघर में जाकर जरूर देखें।

निरहुआ बनल करोड़पति के सह-निर्माता- आयुष राज गुप्ता हैं। फिल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे, सुदीक्षा झा, अयाज़ खान, शाहिल शेख, रंजीत सिंह, माही सिंह, अमृत जयसवाल, पल्लवी कोहली मुख्य भूमिका में हैं।