गर्मी का मौसम आते ही एसी की डिमांड बढ़ जाती है. इस बार गर्मी कुछ सालों में काफी ज्यादा है तो इस बार एसी की डिमांड (AC Sale In April) भी ज्यादा है. हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि एसी की बिक्री में काफी उछाल हुआ है. रिपोर्ट्स के अनुसार, एसी कंपनियों को उम्मीद है कि इस साल उनकी बिक्री रिकॉर्ड 90 लाख इकाइयों पर पहुंच जाएगी. CEMA ने बताया कि अप्रैल में रिकॉर्ड 17.5 लाख एसी बिके हैं, जो इस महीने के लिए अब तक का रिकॉर्ड लेवल है. अगर आप भी एसी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप सोच रहे होंगे कि कौनसा एसी (Good Option For AC) लिया जाए.
दरअसल, बाजार में लोग विंडो एसी और स्पिल्ट एसी में से चुनने का प्रयास करते हैं कि उन्हें कौनसा एसी लेना चाहिए. लेकिन, अब बाजार में एक पोर्टेबल एसी भी आ रहा है, जिसकी खास बात ये है कि आप इसे जहां चाहें वहां ले जा सकते हैं. ऐसे में आज हम आपको आपकी जरूरत के आधार पर बताते हैं कि आपको कौनसा एसी खरीदना चाहिए. इसके बाद आप समझ पाएंगे कि आपको पोर्टेबल एसी ठीक रहेगा या फिर आपको विंडो या स्पिल्ट एसी लेना चाहिए.
किन लोगों के लिए काम देगा स्पिल्ट एसी?
कई लोगों का मानना होता है कि स्पिल्ट एसी महंगा सौदा हो सकता है, लेकिन ऐसा नहीं है. अगर आपका खुद का घर है और कमरा स्टैंडर्ड साइज का है और आपको बजट की कोई दिक्कत नहीं है तो आपके लिए स्पिल्ट एसी परफेक्ट हो सकता है. वैसे तो ठंडक के मामले में स्पिल्ट एसी सबसे ज्यादा सही माना जाता है, क्योंकि इससे एक बड़े साइज के कमरे को भी आसानी से ठंडा किया जाता है. लेकिन, अगर आप किराए के घर में रहते हैं और आपको घर बदलना पड़ता है तो फिर स्पिल्ट एसी आपके लिए गलत ऑप्शन हो सकता है.
किन लोगों के लिए विंडो एसी है परफेक्ट?
अगर आपका कमरा स्टेंडर्ड साइज या उससे छोटा है तो आपके लिए विंडो एसी सही ऑप्शन हो सकता है. हालांकि, ये ध्यान रखना होगा कि आपके कमरे में विंडो एसी के लिए परफेक्ट स्पेस होना भी आवश्यक है. अगर कमरे में खिड़की है तो आप विंडो एसी खरीद सकते हैं. वहीं, अगर आप किराएदार हैं तो यह ज्यादा फायदेमंद होता है, क्योंकि जब आप घर शिफ्ट करते हैं तो आपकी इसे एडजस्ट करने में ज्यादा दिक्कत नहीं होती है. लेकिन, बड़े कमरे में विंडो एसी ज्यादा ठंडक नहीं कर पाते हैं.
किन लोगों के लिए पोर्टेबल एसी रहेगा बेस्ट?
पोर्टेबल एसी खास तरह का एसी होता है, जो दिखने में तो कूलर जैसा होता है, लेकिन काम एसी का करता है. पोर्टेबल एसी में टायर लगे होते हैं और वजन में काफी हल्का होता है, जिस वजह से इसे एक कमरे से दूसरे कमरे में आसानी से शिफ्ट किया जा सकता है. अगर आपका बजट कम है और आप एक ही एसी खरीद सकते हैं तो ये एसी आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है. जैसे अगर आपको हॉल में एसी की जरूरत है तो आप हॉल में एसी का मजा ले सकते हैं और अगर आप फिर कमरे में जा रहे हैं तो कमरे में एसी को शिफ्ट कर सकते हैं. इस एसी से मदद ये मिलती है कि आप एसी खरीदकर घर के हर हिस्से में एसी का मजा ले सकते हैं. वहीं, अगर कीमत की बात करें तो ये एसी 25 हजार तक में आ सकता है.