City Headlines

Home Gujrat गुजरात विधानसभा चुनाव : आप की 7वीं सूची जारी, जल्द घोषित करेगी मुख्यमंत्री का चेहरा

गुजरात विधानसभा चुनाव : आप की 7वीं सूची जारी, जल्द घोषित करेगी मुख्यमंत्री का चेहरा

आप ने कडी और जामनगर में भी तय किए उम्मीदवार, अब तक 86 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है आप

by City Headline
aap, assembly, election, candidate

अहमदाबाद। आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार सुबह गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की 7वीं सूची जारी कर दी। इस सूची में 13 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। आप अभी तक कुल 86 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है। आप ने शीघ्र ही मुख्यमंत्री का चेहरा भी घोषित करने की बात कही है।
गुजरात विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करने में आम आदमी पार्टी मुख्य प्रतिद्वंदी भाजपा और कांग्रेस से दो कदम आगे हैं। दोनों बड़ी पार्टियों की ओर से अभी तक एक भी नाम की घोषणा नहीं की गई है। शुक्रवार को आप की की सूची में कडी से एचके डाभी, गांधीनगर उत्तर से मुकेश पटेल और जामनगर ग्रामीण से प्रकाश दोंगा के नाम शामिल हैं। इसके अलावा महेमदाबाद से प्रमोद चौहाण, लुणावाड़ा से नटवर सिंह सोलंकी को मैदान में उतारा गया है। इसके अलावा आप ने वढवाण से हितेश पटेल बजरंग, मोरबी से पंकज रणसारिया, जसदण से तेजस गाजीपरा, जेतपुर (पोरबंदर) से रोहित भुवा, कालवड से डॉ जिग्नेश सोलंकी, संखेड़ा से रंजन तडवी, मांडवी (बारडोली) से सयनाबेन गामित और महुवा (बारडोली) से कुंजन पटेल डोडिया को उम्मीदवार बनाया है।
चुनाव वे पहले मुख्यमंत्री का चेहरा भी बताएगी पार्टी
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रमुख गोपाल इटालिया ने कहा कि आप आदमी पार्टी राज्य विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा भी जल्द ही सबके सामने लाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने विरुद्ध कमजोर उम्मीदवार पसंद करती है। कांग्रेस को उन्होंने कमजोर प्लेयर बताते हुए कहा कि भाजपा चाहती है कि उसका मुकाबला कांग्रेस के विरुद्ध हो। उन्होंने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि भाजपा में यदि ताकत है तो आम आदमी पार्टी के विरुद्ध लड़ने की बात करे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को हराने की भाजपा में हिम्मत नहीं है। इटालिया ने कहा कि पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करते समय कहा गया था कि इसमें सभी समाज, ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोगों का समावेश किया गया है। आप पार्टी यूनिक और ट्रेंड सेट करने वाली पार्टी है। पार्टी ने चुनाव के काफी पहले उम्मीदवार घोषित कर राजनीति में नई प्रथा शुरू की है। इससे उम्मीदवारों को जनता के साथ सम्पर्क करने के लिए अधिक समय मिलेगा वहीं जनता को भी अपने उम्मीदवार को समझने-पहचानने का समय मिलेगा।