Rang De Basanti Kissa: अगर आप नहीं समझे, तो बता दें कि हम बात कर रहे हैं आमिर खान और आर माधवन की शानदार फिल्म ‘रंग दे बसंती’ की। इस फिल्म में माधवन ने फ्लाइट लेफ्टिनेंट अजय राठौड़ का किरदार निभाया था, जो देश की सेवा करते हुए शहीद हो जाते हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे फिल्म का एक ऐसा किस्सा, जो आपने शायद पहले कभी नहीं सुना होगा। दरअसल, माधवन का फिल्म में भूमिका काफी छोटी थी, लेकिन उन्होंने अपने किरदार के जरिए दर्शकों के दिलों में एक गहरी छाप छोड़ दी थी।
Read Also-‘कोर्ट केसों से लोग इतना त्रस्त हो चुके हैं कि…’, ऐसा क्यों बोले CJI डीवाई चंद्रचूड़? जानिए
एक इंटरव्यू में माधवन ने फिल्म ‘रंग दे बसंती’ के बारे में दिलचस्प खुलासा किया। उन्होंने बताया कि फिल्म में अपने रोल के लिए उन्होंने पूरे समय विग पहनी थी। दरअसल, जब उन्हें यह फिल्म ऑफर की गई, तब वे किसी और फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे, जिसमें उनका हेयरस्टाइल पूरी तरह अलग था और उसे बदलना संभव नहीं था। इसलिए माधवन ने पहले इस रोल को ठुकरा दिया था। लेकिन आमिर खान ने इस समस्या का शानदार समाधान निकाला। उन्होंने माधवन के लिए डेढ़ लाख रुपए की विग मंगवाई और माधवन के सारे बाल चिपका दिए, फिर उस पर विग लगाई। इस तरह, माधवन ने फिल्म में आर्मी ऑफिसर का किरदार शानदार तरीके से निभाया।
यह जानकर अच्छा लगेगा कि आर माधवन से पहले यह रोल शाहरुख़ खान को ऑफर किया गया था। लेकिन उस समय शाहरुख़ ‘स्वदेश’ की शूटिंग में व्यस्त थे, इसलिए उन्होंने इसे ठुकरा दिया। उल्लेखनीय है कि आमिर खान और आर माधवन की जोड़ी पहले भी फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ में नजर आई थी, जो एक ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी।