City Headlines

Home Gujrat आम आदमी पार्टी की 11वीं सूची में 12 नए उम्मीदवार घोषित

आम आदमी पार्टी की 11वीं सूची में 12 नए उम्मीदवार घोषित

पाटीदार आंदोलन के नेता अल्पेश सूरत के वराछा रोड से उम्मीदवार] ओलपाड से चुनाव लड़ेंगे धार्मिक मालविया

by City Headline
aam aadmi party, list, candidates, declared, assembly elections

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने सोमवार को 12 नए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। इस तरह पार्टी अब तक 151 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है।
सोमवार को सूरत में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने एक प्रेस कांफ्रेंस में अपने उम्मीदवारों की 11वीं सूची जारी की। इस सूची में 12 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। इस सूची में सबसे महत्व की सीट वराछा रोड से पार्टी ने पाटीदार आरक्षण आंदोलन (पास) के संयोजक रहे अल्पेश कथिरिया को उम्मीदवार बनाकर भाजपा को कड़ी चुनौती दी है। इतना ही नहीं पास के युवा नेता धार्मिक मालविया को ओलपाड से उम्मीदवार बनाया गया है। इन दोनों के उम्मीदवार के तौर पर नाम घोषित होने के साथ पाटीदार बाहुल्य क्षेत्र वराछा में जश्न का माहौल बन गया। लोगों ने गाजे-बाजे के साथ अपने नेता को गोद में उठा कर जुलूस निकाला ओर दोनों को फूल-मालों से लाद दिया। पाटीदार आंदोलन के मुख्य नेता हार्दिक पटेल के खास मित्र अल्पेश कुछ दिन पूर्व ही आम आदमी पार्टी से जुड़े थे, जबकि हार्दिक पटेल भाजपा में शामिल हो चुके हैं। अल्पेश पाटीदार आरक्षण आंदोलन में 14 महीने तक जेल काट चुके हैं। अल्पेश पर कुल 22 केस दर्ज किए गए थे। जबकि धार्मिक ने सूरत महानगर पालिका के गत चुनाव में वार्ड नंबर 3 से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था। बाद में वे कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे।
पार्टी इस सूची में जिन अन्य नेताओं को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है, उनमें गांधीधाम से बीटी माहेश्वरी, दांता से एमके बोम्बाढिया, पालनपुर से रमेश नाभाणी, कांकरेज से मुकेश ठक्कर, राधनपुर से लालजी ठाकोर, मोडासा से राजेन्द्र सिंह परमार, राजकोट पूर्व से राहुल भुवा, राजकोट वेस्ट से दिनेश जोशी, कुतियाणा से भीमाभाई मकवाणा, बोटाद से उमेश मकवाणा, ओलपाड से धार्मिक मालविया और वराछा रोड से अल्पेश कथिरिया के नाम शामिल हैं।