City Headlines

Home Uncategorized PBKS vs RR IPL 2022 Head to Head: क्या पंजाब के शेर राजस्थान पर पड़ेंगे भारी? बीते मैचों के नतीजों से जानिए दोनों टीमों का हाल

PBKS vs RR IPL 2022 Head to Head: क्या पंजाब के शेर राजस्थान पर पड़ेंगे भारी? बीते मैचों के नतीजों से जानिए दोनों टीमों का हाल

by

आईपीएल-2022 ( IPL 2022) में शनिवार का दिन डबल हेडर का दिन होता है. इस शनिवार को भी इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में दो मुकाबले खेले जाएंगे. दिन के पहले मैच में पंजाब किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से होना है. राजस्थान रॉयल्स के लिए ये सीजन अभी तक शानदार रहा है.वह लगातार टॉप-4 में बनी हुई है. उसे हालांकि अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन एक हार से इस टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता. ये टीम इस सीजन दमदार फॉर्म में है और प्लेऑफ में जाने की मजबूत दावेदार है. वहीं पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की बात करें तो ये टीम पिछले मैच में गुजरात टाइटंस को मात देकर आ रही है. गुजरात इस सीजन की बेहतरीन टीमों में से एक है. ऐसे में पंजाब किंग्स की उसके खिलाफ जीत से टीम के खिलाड़ियों को आत्मविश्वास मिलेगा.

पंजाब के लिए मौजूदा सीजन मिला जुला रहा है. मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में होने वाले इस मैच में पंजाब को जीत बेहद जरूरी है क्योंकि टीम की अंक तालिका में स्थिति अच्छी नहीं है. पंजाब की टीम ने अभी तक 10 मैच खेले हैं जिसमें से पांच में उसे जीत और पांच में हार मिली है. वह 10 अंक लेकर सातवें स्थान पर है. उसके अलावा दो और टीमों- दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद के 10 अंक हैं और ये दोनों टीमें पंजाब से आगे हैं. पंजाब को इस मैच में जीत मिलती है तो उसे अंक तालिका में फायदा होगा. वहीं राजस्थान की टीम 10 मैचों में छह जीत और चार हार के साथ 12 अंक लेकर तीसरे नंबर पर है.

ऐसे हैं हेड टू हेड आंकड़ें

अगर इन दोनों टीमों के बीच कुल मैचों के आंकड़े देखे जाएं तो राजस्थान की टीम का पलड़ा बहुत भारी है. इन दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 23 मैच खेले गए हैं जिसमें से पंजाब के हिस्से नौ में जीत आई हैं. वहीं राजस्थान की बात की जाए तो ये टीम पंजाब के खिलाफ 13 मैच जीतने में सफल रही है. इन दोनों टीमों के बीच एक मैच टाई रहा था.

पिछले 5 मैचों के ये हैं आंकड़ें

वहीं इन दोनों टीमों के बीच बीते पांच मैचों के आंकड़े देखे जाएं तो यहां भी राजस्थान का पलड़ा भारी है. बीते पांच मैचों में से पंजाब को सिर्फ दो मैचों में जीत मिली है जबकि तीन मैचों में राजस्थान ने बाजी मारी है. 21 सितंबर 2021 को खेले गए मैच में राजस्थान ने जीत हासिल की थी. 12 अप्रैल 2021 को खेले गए मैच में पंजाब को जीत मिली थी. 30 अक्टूबर 2020, 27 सितंबर 2020 को खेले गए मैच में राजस्थान के हिस्से ही जीत आई थी. 16 अप्रैल 2019 को खेले गए मैच में पंजाब को जीत मिली थी. यानी मौजूदा फॉर्म के साथ-साथ आंकड़ों के लिहाज से भी राजस्थान की टीम पंजाब पर भारी पड़ती दिख रही है.

क्रिकेट में हालांकि कहा जाता है कि ये जीत दिन के खेल पर निर्भर करती है यानी जिस दिन जो टीम अच्छा खेलेगे वो जीतेगी. ऐसे में पंजाब को जीत हासिल करने के लिए आंकड़ों पर नहीं प्रदर्शन पर ध्यान देना होगा.

Leave a Comment