City Headlines

Home Uncategorized ये छिपकली कौन पहनता है भाई…Zara के नेकलेस को देख लड़की ने दिया मजेदार रिएक्शन, Video वायरल

ये छिपकली कौन पहनता है भाई…Zara के नेकलेस को देख लड़की ने दिया मजेदार रिएक्शन, Video वायरल

by

फैशन की दुनिया में कब कौन-सा स्टाइल ट्रेंड करने लगे, इसके बारे में कुछ भी बता पाना मुश्किल है. कई बार तो कुछ फैशन ट्रेंड्स (Fashion Trends) ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखकर लोगों को लगता है कि भैया ऐसी चीजें पहनता कौन है और ऐसी ज्वैलरी (Jewellery) को डिजाइन ही क्यों किया गया है. फिलहाल, सोशल मीडिया पर स्पेनिश फैशन ब्रांड Zara की छिपकली डिजाइन वाली नेकलेस (Lizard Choker) खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. इसे लेकर सूरत की एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने बेहद मजेदार रिएक्शन दिया है, जिसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

सूरत की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर गोपाली तिवारी उस वक्त हैरान रह गईं, जब उन्होंने जारा के एक स्टोर में छिपकली की डिजाइन वाली कुछ ज्वैलरी देखी. यहां उन्हें दो हजार रुपए तक के छिपकली से प्रेरित चोकर और आर्मबैंड देखने को मिले. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जारा के इस अजीबोगरीब कलेक्शन की एक झलक दिखाते हुए रील पोस्ट की है. जिसमें उन्होंने ऐसा रिएक्शन दिया है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. ज्वैलरी देखने के दौरान गोपाली कहती हैं, ‘ये कौन-सी लड़कियां हैं, जोव ये छिपकलियां पहनती हैं.’

यहां देखिए छिपकली से प्रेरित नेकलेस का वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by Gopali Tiwari (@gopali_)

पोस्ट किए जाने के बाद से यह क्लिप सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है. 26 अप्रैल को अपलोड हुए इस वीडियो पर अब तक 4 लाख से ज्यादा व्यूज हैं, जबकि 41 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो में अजीबोगरीब ज्वैलरी डिजाइन को देखकर लोग हैरान रह गए हैं.

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘ये ज्वैलरी असल में बेहद डरावनी हैं. मुझे आश्चर्य है कि क्या जारा, जूरा बनने की राह पर है.’ वहीं, दूसरे यूजर का कहना है, पहली बार जारा का ये कलेक्शन मुझे पसंद नहीं आया. वहीं, कई यूजर्स ने फनी रिएक्शन भी दिया है. लोगों ने दोस्तों को टैग कर लिखा है, अब तो ये मैं इसे तेरे लिए ही खरीदूंगी. कुल मिलाकर इस वीडियो ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. लोग लगातार इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करा रहे हैं.

Leave a Comment