City Headlines

Home Uncategorized Viral: गाड़ी को ठेले जाते देख आनंद महिद्रा ने दिखाई अपनी साकारात्मक सोच, तस्वीर देख लोगों ने किए दिलचस्प कमेंट

Viral: गाड़ी को ठेले जाते देख आनंद महिद्रा ने दिखाई अपनी साकारात्मक सोच, तस्वीर देख लोगों ने किए दिलचस्प कमेंट

by

सोशल मीडिया की दुनिया में महिंद्रा ग्रुप के चयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) एक्टिव रहते हैं और अपने अनोखे ट्वीट्स के लिए जाने जाते हैं. वो गांवों-कस्बों में रह रहे आम आदमी के छोटे-छोटे कामों में भी बड़ी-बड़ी सीख निकाल लाते हैं. यही वजह है कि उनके द्वारा शेयर की गई चीजें इंटरनेट पर आते ही छा जाते हैं. हाल के दिनों में उनके द्वारा शेयर की गई एक तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है. जिसे देखने के बाद आप भी कहेंगे- वाकई में महिंद्रा जी आप बहुत ही कमाल के हैं. इस तस्वीर को शेयर करने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

वायरल हो रही तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक गाड़ी को ठेले पर रखा गया है. जो खुद महिंद्रा कंपनी की है. इस तस्वीर को खुद आनंद महिद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए लिखा, ‘ इस तस्वीर को मेरे एक मित्र ने भेजी है. मेरे मित्र ने लिखा है, महिंद्रा किसी भी तरह से आगे बढ़ रही है. मैंने इसे साकारात्मक तरीके से लिया. हमें हमेशा आगे बढ़ते रहना है.’

यहां देखिए ट्वीट

This was forwarded to me by a friend with the caption: Mahindra on the move; one way or another!
I like that. Its true. Well keep moving. Where theres a will theres a way pic.twitter.com/voEQz9IxWS

— anand mahindra (@anandmahindra) May 5, 2022

वायरल हो रही इस तस्वीर पर इस फोटो पर देश के मशहूर उद्योपति हर्ष गोयनका का जवाब भी आया है. उन्होंने लिखा है- सर, हमारे पेट पर लात क्यों मार रहे हैं. खबर लिखे जाने तक इस तस्वीर को 16 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. इसके अलावा कई यूजर्स ऐसे भी है. जिन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Sir, hamare pet mein kyon laat maar rahen hain?

— Harsh Goenka (@hvgoenka) May 5, 2022

When fuel becomes unaffordable, this is the only solution …..

— Vinay Kumar Dokania (@VinayDokania) May 5, 2022

My caption: Keep moving doesn’t matter what phase of life you are facing.

— SHAKTI CHATURVEDI (@25_shakti) May 5, 2022

कई लोगों ने इस ट्वीट पर दिलचस्प टिप्पणियां की हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ जब तेल की आपकी इनकम से ज्यादा हो तो ये एकमात्र जुगाड़ है.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ भारतीय हमेशा जुगाड़ पर विश्वास करते हैं.’ इसी तरह और भी कई यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Leave a Comment