City Headlines

Home education विकास भवन में प्राथमिक शिक्षक संघ के दो गुट आपस में भिड़े, एक शिक्षक नेता फटा सिर

विकास भवन में प्राथमिक शिक्षक संघ के दो गुट आपस में भिड़े, एक शिक्षक नेता फटा सिर

by City Headline

हरदोई

विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता की बैठक बुलाई गई थी। जिसके बाद खुद को असली नकली बताने को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक पक्ष के शिक्षक नेता का सिर फट गया। दूसरे पक्ष ने भी चोट आने की बात कही है।

बता दें कि परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता पर विशेष जोर है। उसी को लेकर मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने बुधवार को बैठक बुलाई थी, जिसमें शिक्षक नेताओं को भी आमंत्रित किया गया था। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष शिवशंकर पांडेय अपने पुत्र जिला उपाध्यक्ष अक्षत पांडेय, जिला मंत्री विपिन सिंह के साथ बैठक में प्रतिभाग करने गए थे।

वहीं दूसरे गुट से उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आलोक मिश्रा, जिला मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह के साथ बैठक में गए थे। विकास भवन सभागार में बैठक समाप्त हो जाने के बाद सभी बाहर निकले और मुख्य गेट के पास पहुंचे ही थे, कि दोनों गुटों में असली नकली को लेकर कहासुनी होने लगी। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार शि‌‌वशंकर पांडेय के पुत्र अक्षत पांडेय और दूसरे पक्ष के महेंद्र प्रताप सिंह के बीच हाथापाई शुरू हो गई।

एक तरफ से शिवशंकर पांडेय, उनके पुत्र अक्षत पांडेय दूसरे तरफ से आलोक मिश्र और महेंद्र प्रताप के बीच मारपीट होने लगी। महेंद्र प्रताप सिंह का आरोप है कि शिवशंकर पांडेय और अक्षत पांडेय ने रिवाल्वर निकाल लिया। अक्षत पांडेय ने रिवाल्वर के वट (कुंडा) से उनके सिर पर हमला कर दिया, जिससे उनका सिर फट गया।

वहीं शिवशंकर पांडेय ने भी आलोक मिश्र व महेंद्र प्रताप सिंह पर हमले का आरोप लगाते हुए उनके भी चोट आने की बात कही है। शिक्षक नेताओं के बीच मारपीट की खबर से विकास भवन में भीड़ जमा हो गई। हालांकि बाद में लोगों ने दोनों पक्षों को अलग किया। महेंद्र प्रताप सिंह ने कोतवाली शहर में तहरीर दी है वहीं दूसरे पक्ष से शिवशंकर पांडेय की तरफ से भी शिकायत की है। कोतवाल ब्रजेश मिश्र ने बताया कि दोनों पक्ष में मारपीट हुई है। पुलिस कार्रवाई कर रही है।

Leave a Comment