अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिवसीय भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंच गए हैं। उनके साथ उनकी भारतीय मूल की पत्नी उषा चिलुकुरी और तीन बच्चे भी हैं। पालम एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनका स्वागत किया, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। दिल्ली में आज शाम वेंस की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से द्विपक्षीय मुलाकात होगी। इससे पहले वे अक्षरधाम मंदिर का दौरा करेंगे।
यात्रा के दौरान वेंस जयपुर और आगरा भी जाएंगे। सोमवार रात वे जयपुर के रामबाग पैलेस होटल में ठहरेंगे। मंगलवार को वे आमेर किला देखेंगे और दोपहर में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में अमेरिका-भारत संबंधों पर भाषण देंगे। बुधवार को वे आगरा के ताजमहल का दौरा करेंगे और उसी दिन जयपुर लौटकर सिटी पैलेस देखेंगे। गुरुवार को वे अमेरिका रवाना होंगे। सुरक्षा के मद्देनज़र आमेर किला अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।