City Headlines

Home Uncategorized वक्फ संशोधन बिल पर संसद की मुहर: राज्यसभा से पारित हुआ ऐतिहासिक विधेयक

वक्फ संशोधन बिल पर संसद की मुहर: राज्यसभा से पारित हुआ ऐतिहासिक विधेयक

by Suyash Shukla

नई दिल्ली: वक्फ संशोधन बिल पर संसद की मुहर लग गई है। राज्यसभा में बिल पर चर्चा पूरी होने के बाद देर रात 2 बजे के बाद वोटिंग कराई गई, जिसमें सत्ता पक्ष ने बिल को पास कराने में सफलता प्राप्त की। वक्फ संशोधन बिल के पक्ष में 128 और विपक्ष में 95 वोट पड़े, और इस प्रकार 12 घंटे से अधिक की चर्चा के बाद रात 2:32 बजे राज्यसभा से वक्फ विधेयक पारित हो गया।

सत्ता पक्ष ने इस बिल को वोट बैंक की राजनीति से बाहर निकलकर राष्ट्रीय हित की दिशा में उठाया गया कदम बताया, जबकि विपक्ष ने इसे संवैधानिक अधिकारों के खिलाफ करार दिया। चर्चा के दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच कई मौकों पर गहमागहमी भी देखने को मिली। हालांकि, लोकसभा से बिल पास होने के अगले ही दिन राज्यसभा से भी वक्फ बिल पारित हो गया।

‘वक्फ बिल से एक मुसलमान का नुकसान नहीं होने वाला’
राज्यसभा में वक्फ बिल पर चर्चा का जवाब देते हुए अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि इस ऐतिहासिक बिल से किसी एक मुसलमान का नुकसान नहीं होने वाला है, बल्कि करोड़ों गरीब मुसलमानों को फायदा होगा। उन्होंने कहा, “बिल पास होने के बाद देखिएगा, लोग इसका स्वागत करेंगे।” इस दौरान रिजिजू ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि वे मुसलमानों को डराकर उन्हें मुख्यधारा से बाहर करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का जिक्र करते हुए कहा कि विपक्ष ने इस कानून के पारित होने के बाद कहा था कि मुसलमानों की नागरिकता छिन जाएगी, लेकिन क्या ऐसा हुआ? रिजिजू ने विपक्ष से सीधा सवाल किया।

‘हम सुनने वाले लोग हैं’
वक्फ संशोधन बिल के पारित होने से पहले चर्चा का जवाब देते हुए रिजिजू ने कहा, “मैं यही चाहता हूं कि कोई ये न कहे कि सरकार किसी की बात नहीं सुनती है। हम सुनने वाले लोग हैं। अगर हमने सिर्फ ड्राफ्ट किया होता, तो बिल का स्वरूप अलग होता। हमने चर्चा करके, संशोधन के बाद इसे पास किया है।” उन्होंने विपक्षी सांसदों के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि जेपीसी में उनकी बात नहीं मानी गई, यह सही नहीं है। “हमने आपके उठाए गए कई मुद्दों को माना है,” उन्होंने स्पष्ट किया।