Sukma Naxals Encounter News: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। यहां एक एनकाउंटर के दौरान अब तक करीब 10 माओवादियों के मारे जाने की खबर है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस और सुरक्षाबलों ने कई माओवादियों को घेर लिया जिसके बाद हुए एनकाउंटर में नक्सलियों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि नक्सली ओडिशा से आए थे।
नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच हुए इस एनकाउंटर को लेकर पुलिस ने बताया है कि दोनों ओर से फायरिंग हुई थी, जिसमें 10 माओवादी मारे गए हैं। पुलिस ने बताया है कि घटनास्थल से 3 ऑटोमेटिक हथियार भी मिले, जिन्हें कब्जे में ले लिया गया है और अभी भी कुछ नक्सलियों द्वारा जंगल में रुक-रुककर फायरिंग की जा रही है।
सुकुमा एनकाउंटर के बाद पुलिस ने जब्त किए हथियार
जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर का ये मामला सुकमा के भोज्जी थाना क्षेत्र का है। इसको लेकर बस्तर के IG सुंदरराज पी ने बताया है कि मुठभेड़ के बाद एनकाउंटर लोकेशन से AK-47, इंसास, और SLR जैसे हथियार मिले हैं। बताया गया कि भोज्जी के दंतेसपुरम, कोरजुगुड़ा नागाराम के जंगल में DRF और CRPF की कोंटा और किस्टराम एरिया में में यह एनकाउंटर हुआ है।
पुलिस द्वारा इन एनकाउंटर में मारे गए नक्सलियों को लेकर जानकारी दी गई कि ये सभी नक्सली ओडिशा बॉर्डर से छत्तीसगढ़ में घुसे थे और पता चला था कि भेज्जी के जंगल में नक्सलियों का जमावड़ा है। इसके चलते जवानों को रवाना किया गया, जहां नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई।
ओडिशा पुलिस से भी हुई थी मुठभेड़
बताया जा रहा है कि नक्सलियों की पहले ओडिशा पुलिस के साथ भी मुठभेड़ हुई थी, जब ये सभी छत्तीसगढ़ में घुस रहे थे। उस दौरान एक नक्सली मारा गया था, और एक घायल हुा था। ओडिशा में हुए एक एनकाउंटर के चलते पुलिस और सुरक्षाबल छत्तीसगढ़ में भी अलर्ट पर थे और इस अलर्ट रहने का ही सुरक्षाबलों को फायदा भी मिला।
बता दें कि इस साल नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। जानकारी के मुताबिक, जनवरी से अब तक इस साल नवंबर तक कुल 207 नक्सली मारे जा चुके हैं। वहीं एक बड़ी संख्या मुख्य धारा में भी आई है।