City Headlines

Home Haryana हरियाणा की राज्यसभा सीट पर उपचुनाव के लिए तारीख का ऐलान, BJP से ये नाम रेस में सबसे आगे

हरियाणा की राज्यसभा सीट पर उपचुनाव के लिए तारीख का ऐलान, BJP से ये नाम रेस में सबसे आगे

Rajya Sabha Elections 2024: राज्यसभा की 12 रिक्त सीट पर अगले महीने चुनाव कराए जाएंगे. इसमें हरियाणा की भी एक सीट है जो दीपेंद्र सिंह हुड्डा के लोकसभा सांसद बनने से रिक्त हुई है.

by Mansi

Haryana News: हरियाणा में राज्यसभा की एक सीट के लिए 3 सितंबर को चुनाव कराया जाएगा. सत्तारूढ़ बीजेपी किस नेता को यहां से उम्मीदवार बनाएगी इसको लेकर स्थिति साफ नहीं है लेकिन यहां केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू इस दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे हैं. बिट्टू का नाम इसलिए भी आगे माना जा रहा है क्योंकि लोकसभा का चुनाव हारने के बाद भी उन्हें मंत्री पद दिया गया है तो ऐसे में उनके लिए 6 महीने के भीतर संसद की सदस्यता जरूरी है.

हालांकि हाल ही में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आई किरण चौधरी भी इस रेस में शामिल हैं. हरियाणा से बीजेपी के चार नेताओं के नाम के चर्चे हो रहे हैं. हरियाणा की राज्यसभा सीट दीपेंद्र सिंह हुड्डा के रोहतक से लोकसभा चुनाव जीतने के कारण खाली हुई है. हरियाणा में 14 अगस्त से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह प्रक्रिया 21 अगस्त तक जारी रहेगा.

हरियाणा के अलावा महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिशा, तेलंगाना, त्रिपुरा, राजस्थान और असम की रिक्त सीटों पर भी चुनाव होना है. असम, बिहार और महाराष्ट्र में दो-दो सीट रिक्त हो रही है. जबकि हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, तेलंगाना और ओडिशा से एक-एक सीट रिक्त हो रही है. 12 में 10 सीट पर चुनाव इसलिए हो रहे हैं क्योंकि सदस्यों का चुनाव लोकसभा के लिए हो गया है जबकि दो सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है.

READ ALSO: कोलकाता रेप-मर्डर केस पर राहुल गांधी का प्रशासन पर निशाना, आरोपियों को बचाने की हुई कोशिश।