City Headlines

Home national हिंडनबर्ग का नए खुलासे के संकेत- ‘भारत में जल्द ही कुछ बड़ा होगा’

हिंडनबर्ग का नए खुलासे के संकेत- ‘भारत में जल्द ही कुछ बड़ा होगा’

by Suyash

नई दिल्‍ली, 10 अगस्‍त – अमेरिकी वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने कहा कि भारत में जल्द ही कुछ बड़ा होने वाला है। हालांकि, हिंडनबर्ग ने किसी कंपनी का नाम नहीं लिया है। हिंडनबर्ग रिसर्च ने शनिवार को ‘एक्‍स’ पर लिखा है कि भारत में जल्द कुछ बड़ा होने वाला है।

Also Read-पीएम मोदी कल वायनाड का दौरा करेंगे, भूस्खलन से प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करेंगे

इस कंपनी ने एक साल पहले अडाणी समूह पर मनी लॉन्ड्रिंग से लेकर शेयर मैनिपुलेशन तक के आरोप लगाए थे। 24 जनवरी, 2023 को हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडाणी ग्रुप को लेकर एक रिपोर्ट पब्लिश की थी। रिपोर्ट के बाद समूह की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। हालांकि, बाद में इसमें रिकवरी आई।

उल्‍लेखनीय है कि हिंडनबर्ग रिसर्च के अडाणी समूह की कुछ कंपनी पर आरोप लगाने और संसद से सड़क तक मचे बवाल के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शेयर बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने इसकी जांच की थी। इसके साथ ही सेबी ने हिंडनबर्ग रिसर्च को 46 पेज का कारण बताओ नोटिस भी भेजा था। लेकिन अमेरिकी वित्तीय शोध कंपनी ने एक जुलाई, 2024 को इसका जवाब देते हुए सेबी पर ही कई तरह के आरोप लगाए थे।