भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार या कहे हिट मशीन खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) इन दिनों परेशानियों से घिरे हुए हैं. दरअसल, खेसारी लाल यादव ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्हें एक शख्य द्वारा धमकिया दी गईं. इतना ही नहीं, इस शख्स द्वारा खेसारी लाल यादव की बेटी का रेप करने की भी धमकी दी गई. इस वीडियो को शेयर करते हुए खेसारी लाल यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) और बिहार पुलिस से मदद की गुहार लगाई, लेकिन उन्हें दोनों ही तरफ से कोई मदद नहीं मिल पाई. अब यह मामला राजनीतिक तूल पकड़ रहा है.
खेसारी लाल यादव को मिला RJD नेता का समर्थन
जनता दल यूनाइटेड वाली राज्य सरकार के विपक्ष में बैठी राजद पार्टी के एक नेता अब खेसारी लाल यादव के समर्थन में खड़े हुए हैं. इन नेता का नाम है अनिल सम्राट. बता दें कि अनिल सम्राट आरजेडी पार्टी के नेता होने के साथ-साथ भोजपुरी सिनेमा के कलाकार भी रहे हैं. अनिल सम्राट ने करीब आधे घंटे का एक फेसबुक लाइव किया, जिसमें उन्होंने खेसारी लाल यादव का समर्थन करते हुए अभिनेता की बेटी को रेप की धमकी देने वाले पर जमकर हमला बोला.
अनिल सम्राट ने इस वीडियो में कहा कि किसी को भी इस तरह से किसी की मां, बहन या बेटी के लिए अपशब्द कहने का अधिकार नहीं है. मैं किसी के पक्ष या विपक्ष में नहीं हूं. आप चाहे जो कोई भी हो. मैं नहीं जानता हूं कि आप कौन हैं, लेकिन शब्द की मर्यादा और चरित्र की मर्यादा का उल्लंघन ना करें. इसी में हमारा, आपका और पूरे देश-समाज का कल्याण है. इतिहास गवाह है कि इस समाज के लिए, राष्ट्र के निर्माण के लिए खुद के स्वार्थ का हमेशा बलि चढ़ाया है. हमारा समाज कभी बदले की भावना में नहीं बढ़ता.
जानिए क्या है पूरा मामला?
खेसारी लाल यादव ने 1 मई को अपने ट्विटर पर एक वीडियो रीट्वीट किया. इस वीडियो को हम आपके साथ शेयर नहीं कर सकते, क्योंकि इसमें बहुत ही आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है. इस वीडियो के कैप्शन में खेसारी ने लिखा कि सारी हदें पार होने पर विवश होकर मुझे सरकार से गुहार लगानी पड़ी. मुझे भरोसा है कि जल्दी एक्शन लिया जाएगा. खेसारी ने जो वीडियो शेयर किया था, उसमें एक शख्स गाली देते हुए यह कहता हुआ सुनाई दिया- हमारे बिहार में आकर भोजपुरी से साथ खिलवाड़ मत करो. इसके साथ ही इस शख्स ने खेसारी के परिवार पर भी हमला बोला.
ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खेसारी ने इस मामले में बिहार के डीजीपी से गुहार लगाई, लेकिन उन्हें मदद नहीं मिल पाई. इसके बाद खेसारी ने एक और ट्वीट 2 मई को किया, जिसमें उन्होंने लिखा- अगर मेरे परिवार के किसी भी सदस्य के साथ कुछ भी गलत होता है तो जिम्मेदार आप होंगे बिहार पुलिस वालों. ये निर्लज वीडियो बना के मेरे परिवार को धमकी दिए जा रहा है. बिहार की कानून व्यवस्था गुंडों के हाथ गिरवी रख दी गई है क्या मुख्यमंत्री जी?