Hyundai Creta Knight Edition Price: कोरियाई कंपनी हुंडई (Hyundai) ने आज हुंडई क्रेटा के नए एडिशन को पेश कर दिया गया है. यह क्रेटा नाइट एडिशन हैं, जिसमें कंपनी ने एक्सटीरियर और इंटीरियर में डार्क कलर को ही इस्तेमाल किया है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 13.51 लाख रुपये है.हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन को एकदम नए एस प्लस ट्रिम्स पर तैयार किया गया है, जिसके साथ मैनुअल ट्र्रांसमिशन मिलता है और फुली लोडेड एसएक्स (ओ) ट्रिम एडिशन मौजूद हैं, जो आईवीटी और एटी ऑप्शन के साथ आते हैं.
कुछ डिजाइन हाइलाइट्स की बात करें तो इसमें ग्लोसी ब्लैक फ्रंट ग्रिल के साथ रेड इंसर्ट प्लेट्स का इस्तेमाल किया गया है. इसमें ग्लॉसी ब्लक स्किड प्लेट्स है, जो फ्रंट और रियर साइड पर मौजूद है. इसमें सी पिलर गार्निश, साइड सिल गार्निश, रूफ रेल, शार्क फिन और ब्लैक थीम वाली टेल लाइट्स का इस्तेमाल किया है.
एलॉय व्हील्स तक डोर हैंडल्स तक हैं ब्लैक
इसमें बॉडी कलर्स को डोर हैंडल्स भी हैं. साथ ही इसमें डार्क मेटल कलर वाली एलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है, जो 16 इंच और 17 इंच के टायर के साथ आता है. अपने डार्क थीम की बदौलत यह कार रेगुलर मॉडल की तुलना में काफी अलग है.
Hyundai Creta Knight Edition Variants and price
Hyundai Creta Knight Edition Variants
Prices (Ex-Showroom)
1.5L MPi Petrol 6MT S+
Rs. 13,51,200
1.5L MPi Petrol IVT SX (O)
Rs. 17,22,000
1.5L U2 CRDi Diesel 6MT
Rs. 14,47,200
1.5L U2 CRDi Diesel 6AT
Rs. 18,18,000
हुंडई क्रेटा डार्क थीम की अन्य खूबियां
हुंडई क्रेटा डार्क थीम वाली इस कार के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसेमं पैनारोमिक सनरूफ, ट्रिपल बीम एलईडी हैडलेंप, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और ऑल ब्लैक इंटीरियर दिया गया है. साथ ही स्टेयरिंग पर कलर स्टिचिंग की गई है, जो इसे और अधिक आकर्षक बनाती है.
वायरलेस चार्जर भी मिलेगा
इसमें एक ग्लॉसी ब्लैक सेंटर कंसोल का इस्तेमाल किया गया है, जो एसएक्स ओ ट्रिम्स है. वहीं न्यू एस प्लस वेरियंट में मल्टीपल एडिशन फीचर्स हैं, जिसमें 16 इंच के ब्लैक एलॉय व्हील्स, वायरलेस चार्जर, डिस्क ब्रेक रियर व्हील पर, पैनारोमिक सनरूफ आदि दिया गया है.