Darr Movie: जैसा की सब जानते है की बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की दुनिया आज दीवानी है, उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर के शुरुआती समय में ही बड़ी पहचान बना ली थी और साल 1992 में फिल्म ‘दीवाना’ से उनका डेब्यू हुआ था, इस फिल्म में ऋषि कपूर और दिव्या भारती लीड रोल में थे।
Read Also-महाकुंभ में महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य की भी होगी देखभाल
अपनी पहली फिल्म से शाहरुख खान ने एक अलग पहचान बना ली थी लेकिन इसके बाद ‘डर’ और ‘बाजीगर’ जैसी सुपरहिट फिल्मों से शाहरुख फैंस के दिलों में राज करने लगे। बता दे कि डर फिल्म में शाहरुख ने निगेटिव रोल किया था जबकि सनी देओल और जूही चावला लीड रोल में थे। हालांकि शाहरुख वाला रोल पहले अभिनेता आमिर खान को ऑफर किया गया था और उन्हें स्क्रिप्ट काफी पसंद भी आयी थी लेकिन फिर बाद में उन्होंने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था।
‘डर’ में निगेटिव रोल के लिए पहली पसंद थे आमिर खान
बता दे कि डर में निगेटिव रोल के लिए डायरेक्टर की पहली पसंद शाहरुख नहीं बल्कि आमिर खान थे। उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट भी पसंद आई थी लेकिन बाद में उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया था। दरअसल, आमिर खान चाहते थे कि दो एक्टर्स वाली इस फिल्म में उन्हें और शाहरुख को डायरेक्टर यश चोपड़ा एक साथ नरेशन दें, लेकिन यश चोपड़ा ने ऐसा नहीं किया जिसकी वजह से आमिर ने फिल्म करने से मना कर दिया था।
आमिर ने खुद किया खुलासा
कुछ साल पहले सुषमा दत्त को दिए एक इंटरव्यू के दौरान आमिर ने खुद यह खुलसा किया था।वह उस समय कनाडा टूर पर थे एक्टर ने बताया था कि, ‘मुझे कहानी बहुत पसंद आई थी और यश चोपड़ा बहुत अच्छे डायरेक्टर हैं, लेकिन मेरा एक सिद्धांत है, आप इसे एक पॉलिसी कह सकते हैं…. अगर मैं किसी ऐसी फिल्म में काम कर रहा हूं जिसमें एक से ज्यादा हीरो हैं, तो मैं डायरेक्टर से जॉइंट नैरेशन के लिए कहता हूं, मैं प्रेफर करता हूं कि डायरेक्टर दोनों हीरोज को साथ में स्टोरी नैरेट करें।”
एक्टर ने आगे भी कहा था कि, ‘यहां तक कि ‘अंदाज अपना अपना’ में भी सलमान खान और मुझे जॉइंट नैरेशन दिया गया था, इस अप्रोच से ये तय हो जाता है कि हम दोनों अपने-अपने किरदारों से संतुष्ट हैं और बाद में कोई इशू क्रिएट होने से भी बचाता है… मुझे इसी तरह काम करना पसंद है, लेकिन इस मामले में, ऐसा पॉसिबल नहीं था…. यश जी को नहीं लगता था कि उन्हें जॉइंट नैरेशन देना चाहिए, इस आधार पर मुझे प्रोजेक्ट से निकाल दिया गया था।”