मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की गिनती मौजूदा समय के महान गेंदबाजों में होती है. वह खेल के तीनों प्रारूपों में अपनी गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान करने का दम रखते हैं. उनकी स्विंग और सटीक लाइन लैंग्थ किसी भी बल्लेबाज को दिक्कत में डाल सकती है और यही कारण है कि वह आज के समय में टीम इंडिया के मुख्य गेंदबाज हैं. लेकिन एक गेंदबाज है जिसे शमी ने खुद से बेहतर बताया था. ये गेंदबाज है मोहसिन खान . मोहसिन का नाम चर्चा में इस समय इसलिए है क्योंकि उन्होंने आईपीएल-2022 (IPL 2022) में बीते रविवार को दिल्ली के कैपिटल्स के दिग्गज बल्लेबाजों कें विकेट अपने नाम किए और लखनऊ सुपर जाएंट्स को जीत दिलाई. मोहसिन (Mohsin Khan)के चार विकेटों के दम पर लखनऊ ने दिल्ली को छह रनों से हरा दिया.
मोहिसन के कोच का नाम है बदरुद्दीन सिद्दीक. बद्ररुद्दीन मोहसिन के ही नहीं मोहम्मद शमी के भी कोच हैं. उनके कोच ने अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस को बताया को बताया कि जब वह तीन साल तक मुंबई इंडियंस में थे और उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल रहा था तो वह परेशान थे. ऐसे में कोच ने उनकी हिम्मत बढ़ाई और जहीर खान, लसिथ मलिंगा से लगातार बात कर सीखने को कहा.
कोच ने कहा पागल मत बनो
मोहसिन जब मुंबई टीम में थे तो उन्होंने कोच से कहा था कि वह काफी परेशान हैं. अखबार बदरुद्दीन के हवाले से लिखा है, “उसने मुझसे कहा था कि ‘सर ये लोग मुझे खिला नहीं रहे हैं, मैं परेशान हो गया हूं.’ मेंने उससे कहा कि पागल मत बनो और जहीर खान, लसिथ मलिंगा से लगातार बात करते रहो. उनका दिमाग पढ़ो और तुम बेहतर गेंदबाज बन जाओगे.”
शमी ने बताया खुद से बेहतर
कोच ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान मोहसिन को शमी के साथ समय बिताने का मौका मिला. उन्होंने शमी के फार्म हाउस पर उनसे गेंदबाजी के गुर सीखे. कोच ने कहा, “शमी ने मुझसे कहा था कि मोहसिन उनसे बेहतर गेंदबाज हैं उन्हें बस फोकस करने की जरूरत है. मैंने उन्हें लॉकडाउन के दौरान फोन किया और कहा कि जितना शमी का दिमाग निचोड़ सकता है उतना कर ले.”
मोहसिन ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ डेब्यू किया था लेकिन विकेट नहीं ले पाए थे. इसके बाद वह अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ उतरे और एक विकेट लेने में सफल रहे. पंजाब किंग्स के खिलाफ अगले मैच में उन्होंने तीन विकेट लिए. इसके बाद दिल्ली की धज्जियां उड़ाईं.