City Headlines

Home » भाजपा ने यूपी में सात एमएलसी उम्मीदवारों के नाम तय किये, तीन को दोबारा मौका

भाजपा ने यूपी में सात एमएलसी उम्मीदवारों के नाम तय किये, तीन को दोबारा मौका

by City Headline
Lucknow, UP, BJP, Bharatiya Janata Party, Central Election Committee, Uttar Pradesh, Legislative Council, MLC Elections

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधान परिषद के चुनाव के लिए सात उम्मीदवारों के नामों पर स्वीकृति प्रदान कर दी है। भाजपा उत्तर प्रदेश सरकार के दो पूर्व मंत्रियों डाॅ. महेन्द्र सिंह और अशोक कटारिया काे दोबारा विधान परिषद भेजेगी।

भाजपा केन्द्रीय कार्यालय से जारी सूची के अनुसार विजय बहादुर पाठक, डाॅ.महेन्द्र सिंह व अशोक कटारिया को दोबारा मौका दिया है। वहीं मोहित बेनीवाल, धर्मेन्द्र सिंह, रामतीर्थ सिंघल और संतोष सिंह को पहली बार एमएलसी उम्मीदवार बनाया गया है। उत्तर प्रदेश से भाजपा की ओर से एमएलसी के कुल सात उम्मीदवारों में चार उम्मीदवार नये हैं, जबकि तीन को दोबारा मौका दिया गया है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.