City Headlines

Home » नीतीश सहित 11 नेताओं की रिक्त हो रही विधान परिषद सीटों पर चुनाव की घोषणा

नीतीश सहित 11 नेताओं की रिक्त हो रही विधान परिषद सीटों पर चुनाव की घोषणा

by City Headline
Patna, Nitish, Cabinet Expansion, Bihar Government, Ministers, Department Allocation, Chief Minister, CM, Nitish Kumar, BJP, JDU

पटना। बिहार विधान परिषद की 11 सीटों पर होने वाले चुनाव की घोषणा कर दी गयी है। बिहार विधान परिषद में निर्वाचित 11 सदस्यों का कार्यकाल मई के पहले सप्ताह में पूरा हो रहा है।

चुनाव आयोग के तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार, विधान परिषद की रिक्त होनेवाली सीटों पर 4 मार्च को नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा। नामांकन की आखिरी तिथि 11 मार्च है। इसके अगले दिन यानी 12 मार्च को नामांकन की जांच होगी। इसके दो दिन बाद 14 मार्च को नामांकन वापस लिए जाएंगे और 21 मार्च को चुनाव की तारीख तय की गई है। इसी दिन देर शाम तक चुनाव परिणाम भी घोषित किया जायेगा।

विधान परिषद की रिक्त होने वाली इन सीटों पर चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। विधान परिषद के जिन सदस्यों का कार्यकाल पूरा होनेवाला है उसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन, जदयू नेता एवं पूर्व मंत्री संजय कुमार झा, कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा, हम नेता संतोष कुमार सुमन, भाजपा नेता मंगल पांडेय, राजद नेता रामचंद्र पूर्वे, जदयू नेता खालिद अनवर एवं रामेश्वर महतो और भाजपा नेता संजय पासवान शामिल हैं।

विधान परिषद में कुल 75 सीटें हैं। इसमें विधानसभा सदस्यों द्वारा 27 जनप्रतिनिधियों का चुनाव किया जाता है। विधान परिषद की एक-तिहाई सीटें हर दो साल के बाद रिक्त होती है, जिस पर मतदान कराया जाता है। इसी क्रम में विधान परिषद की 11 सीटों पर निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल छह मई को पूरा हो रहा है। इन सभी सदस्यों का चुनाव विधानसभा के सदस्यों द्वारा किया जाना है। विधान परिषद सदस्यों के लिए विधानसभा में ही बूथ का गठन किया जाता है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.