City Headlines

Home Crime बंगाल से दिव्या पाहुजा मर्डर केस में आरोपी बलराज गिल गिरफ्तार

बंगाल से दिव्या पाहुजा मर्डर केस में आरोपी बलराज गिल गिरफ्तार

विदेश भागने की फिराक में था बलराज, बीएमडब्ल्यू में दिव्या का शव लेकर जाने का है आरोप

by City Headline
Gurugram, Bengal, Divya Pahuja, Murder Case, Balraj Gill, Arrested, Foreign, BMW, Car, Divya, Dead Body, Howrah, Hotel Owner, Abhijeet

गुरुग्राम। गैंगस्टर संदीप गाड़ोली की महिला मित्र रही गुरुग्राम की दिव्या पाहुजा की हत्या के केस में फरार आरोपी बलराज गिल को पुलिस ने हावड़ा हवाई अड्डा के पास से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वह विदेश भागने की फिराक में था। बलराज गिल पर आरोप है कि वह दिव्या पाहुजा का शव बीएमडब्ल्यू में लेकर गया था। कार तो पटियाला बस स्टैंड से मिल गई, लेकिन दिव्या के शव का अभी तक कुछ पता नहीं चला है। पुलिस को उम्मीद है कि बलराज गिल से पूछताछ में सारी हकीकत सामने आएगी।

बस अड्डे के निकट सिटी प्वायंट होटल में दिव्या निवासी बलदेव नगर गुरुग्राम (27) की हत्या करके उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए बीएमडब्ल्यू कार से ले जाया गया। इस मामले में मृतका की बहन की शिकायत पर थाना सेक्टर-14 में केस दर्ज किया गया। गुरुग्राम पुलिस द्वारा इस केस में हत्या करने वाले मुख्य आरोपी अभिजीत सहित हेमराज, ओमप्रकाश व मेघा नामक युवती को गिरफ्तार किया जा चुका है। हत्या के बाद से आरोपी बलराज गिल व रवि बंगा फरार थे। इनकी तलाश के लिए पुलिस ने ना केवल दोनों आरोपियों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किए, बल्कि दिव्या के शव की जानकारी देने के लिए 50 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया। ईनाम घोषित करने के दो दिन के भीतर पुलिस ने आरोपी बलराज गिल को बंगाल के हावड़ा हवाई अड्डे के पास से गिरफ्तार करके बड़ी सफलता हासिल की है।

पुलिस बंगाल से गुरुग्राम ला रही है। अब पुलिस द्वारा उससे पूछताछ में दिव्या पाहुजा के शव की तलाश पूरी हो सकती है। संभावना है कि बलराज गिल से शव के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। अब तक की सूचना में यही जानकारी मिली है कि बलराज गिल और रवि बंगा ही बीएमडब्ल्यूडी कार में दिव्या के शव को लेकर गए थे। हत्यारोपी होटल मालिक अभिजीत ने दिव्या पाहुजा के शव को ठिकाने लगाने के लिए उन्हें 10 लाख रुपये दिए थे। वे रात 11 बजे बीएमडब्ल्यू कार में शव लेकर गए थे। पुलिस ने आशंका जाहिर की कि दिव्या पाहुजा के शव को भाखड़ा नहर में फेंक दिया हो। एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी बलराज गिल को बंगाल से गिरफ्तार किया गया है। उसे क्राइम यूनिट गुरुग्राम लेकर आ रही है।