City Headlines

Home Delhi गुजरात में आप के 40 से ज्यादा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने छोड़ी पार्टी

गुजरात में आप के 40 से ज्यादा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने छोड़ी पार्टी

by Suyash
Chandigarh, Punjab, Aam Aadmi Party, Lok Sabha Elections, Punjab, Candidates, Cabinet Minister, MLA, CM, Mann, Bhagwant Mann

नयी दिल्ली। गुजरात में आम आदमी पार्टी को झटका लगने का सिसिला लगातार जारी है। विसावदर सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक भूपत भयानी के इस्तीफा देने के बाद अब तकरीबन 40 पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है। ।
दिल्ली, पंजाब के बाद पार्टी ने गुजरात के विधानसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन कर पांच सीटों पर कब्जा किया था, लेकिन अब पार्टी मजबूत होने की जगह पर कमजोर होती जा रही है।
आम आदमी पार्टी के भरूच के जिला अध्यक्ष पीयूष पटेल का इस संबंध में बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने इस्तीफा देने वाले कार्यकर्ताओं पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, इस्तीफा देने वाले कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी में सक्रिय नहीं थे, इसलिए उन्हें नए संगठन में जगह नहीं दी गई। साथ ही उन्होंने पार्टी के लेटरपैड का दुरुपयोग किया है।
भरूच विधानसभा के 43 पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से पार्टी प्रदेशाध्यक्ष इशुदान गढ़वी को अपना इस्तीफा सौंप दिया। यह भरूच जिले में पार्टी के लिए बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है।
हाल ही में भूपत भयानी ने विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद आम आदमी पार्टी पर निशाना था। उन्होंने कहा था कि आम आदमी पार्टी कोई राष्ट्रवादी पार्टी नहीं है। मैं लोगों के हित में काम करना चाहता था। मैं एक राष्ट्रवादी आदमी हूं और पहले भाजपा में था।