City Headlines

Home » शुरुआती कारोबार में उछला शेयर बाजार, निफ्टी 20 हजार पार

शुरुआती कारोबार में उछला शेयर बाजार, निफ्टी 20 हजार पार

by City Headline
New Delhi, Global Signals, Domestic Stock Market, Business, Stock Market, Nifty, Stock Market, Shares, Hero MotoCorp, Tech Mahindra

नई दिल्ली। मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज मजबूती का माहौल बना हुआ है। आज के कारोबार की शुरुआत भी बढ़त के साथ हुई थी। जैसे-जैसे कारोबार बढ़ता गया, वैसे-वैसे शेयर बाजार में भी तेजी बढ़ती गई। हालांकि बीच में यदा-कदा बिकवालों ने दबाव बनाने की कोशिश भी की। इसके बावजूद शेयर बाजार में लगातार तेजी बनी रही। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी 0.62 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 204.16 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की मजबूती के साथ 66,174.20 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 95 अंक यानी 0.48 प्रतिशत की छलांग लगा कर 19,889.70 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से हीरो मोटोकॉर्प, टेक महिंद्रा, विप्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एलटी माइंडट्री के शेयर 2.82 प्रतिशत से लेकर 1.38 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, कोल इंडिया, बीपीसीएल, डिवीज लेबोरेट्रीज, ओएनजीसी और टाइटन कंपनी 0.37 प्रतिशत से लेकर 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,007 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,411 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 596 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 28 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 2 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 43 शेयर हरे निशान में और 7 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 207.06 अंक की उछाल के साथ 66,381.26 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारों ने अपना जोर बना दिया, जिसके कारण इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। हालांकि बीच-बीच में बिकवाली का दबाव बनाने की भी कोशिश होती रही। इसके बावजूद चौतरफा खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक की चाल में लगातार तेजी बनी रही। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 412.62 अंक की मजबूती के साथ 66,586.82 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 86.85 अंक की तेजी के साथ 19,976.55 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी का जोर बन जाने के कारण इस सूचकांक की चाल में भी लगातार तेजी आती गई। बिकवाली के मामूली झटकों के बावजूद ये सूचकांक तेजी से ऊपर की ओर बढ़ता रहा और थोड़ी ही देर में इस सूचकांक ने 20 हजार अंक के स्तर को पार कर लिया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 123.10 अंक की मजबूती के साथ 20,012.80 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 146.84 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 66,334.07 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 92.95 अंक यानी 0.50 प्रतिशत मजबूत होकर 19,989.35 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.