City Headlines

Home Accident एक करोड़ रुपये की जगुआर कार जलकर राख

एक करोड़ रुपये की जगुआर कार जलकर राख

शॉट सर्किट बताया जा रहा है जगुआर में आग लगने का कारण

by City Headline
Gurugram, Delhi, Jaipur, Highway, Burning, Ashes, Jaguar, Car, Accident, Polytechnical College, Fire

गुरुग्राम। दिल्ली-जयपुर हाइवे पर मंगलवार को जगुआर गाड़ी अचानक धूं-धूं कर जलने लगी। हादसा हाइवे के पास पॉलिटेक्निकल कालेज के सामने हुआ। इससे पहले कि गाड़ी पूरी तरह आग के गोले में तब्दील होती, चालक ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचा ली। बताया जा रहा है कि एक करोड़ की जगुआर में शॉर्ट सर्किट के कारण जलकर राख हो गई।

जगुआर में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई, लेकिन दमकल विभाग की गाड़ी जब तक मौके पर पहुंचती उससे पहले ही आग ने गाड़ी को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। बता दें कि सोमवार को दिल्ली-जयपुर हाइवे पर चलती गाड़ी में आग लग गई थी। गनीमत ये रही की गाड़ी में बैठे परिवार ने आग को पहले ही भांप लिया था और गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई ली थी।