City Headlines

Home International पाकिस्तान के मियांवली में सेना के एयरबेस पर आतंकवादियों ने किया हमला

पाकिस्तान के मियांवली में सेना के एयरबेस पर आतंकवादियों ने किया हमला

by Suyash

इस्लामाबाद । पाकिस्तान के एक सैन्य एयरबेस पर आज सुबह हुए आतंकी हमले से समूचा इलाका दहल गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आतंकवादियों ने पंजाब प्रांत के मियांवली में सेना के एयरबेस को निशाना बनाया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ आतंकी तड़के सीढ़ी लगाकर और तार काटकर एयरबेस की दीवार फांद गए। इस हमले से संबद्ध जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें एयरबेस में आग लगते देखी जा सकती है। कहा जा रहा है कि हमले में तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान (टीजेपी) के कई आत्मघाती हमलावर शामिल हैं। टीजेपी के प्रवक्ता मुल्ला मोहम्मद कासिम ने हमले को लेकर चेतावनी भी जारी की है। कहा जा रहा है कि सेना ने एयरबेस को घेर लिया है।