देश के सबसे बड़े रिएलिटी शो ‘लॉक अप’ (Lock Upp) अब तेजी से फिनाले की ओर बढ़ रहा है. कैदियों को एक के बाद एक सरप्राइज और उसके साथ-साथ सजा भी मिल रही है. लेटेस्ट एपिसोड कैदियों के लिए बेहद खास रहा. शो के लास्ट एपिसोड में कैदियों को जेलर करण कुंद्रा (Karan Kundra) की ओर से एक बहुत बड़ा सरप्राइज मिला. इसी के साथ जेल में कैदियों को अपने-अपने घर वालों से मिलने का मौका मिला. जहां एक एक करके सभी कंटेस्टेंट्स के घरवाले आए. इसी के साथ इस एपिसोड को स्पेशल माना जा रहा है. अपने घरवालों को देखकर सभी कैदी फूट-फूट कर रो पड़े. जैसा कि सभी जानते हैं ये हफ्ता कैदियों (Lock upp ke Kaidi) के लिए बेहद जरूरी है, तो घरवालों से मिलकर कैदियों को काफी पॉजिटिव एनर्जी भी मिली.
आपको बता दें कि जेल में सबसे पहले अंजलि अरोरा की मां को भेजा गया. अंजलि अपनी को स्क्रीन पर देखकर रो पड़ीं. उसके बाद कुछ कंडीशन्स के बाद उन्हें अपनी बेटी से मिलने दिया गया.
दरअसल, सभी पेरेंट्स को एक-एक कर के किसी ऐसे कैदी का नाम लेना था जिसको वो इस हफ्ते के लिए लॉक इन करना चाहते हैं. जिसके बाद अधिकतर पेरेंट्स ने अंजलि अरोरा का नाम लॉक इन के लिए सजेस्ट किया. जिसके बाद मेजॉरिटी के हिसाब से अंजलि को लॉक इन कर दिया गया. गौरतलब है कि आजमा फलाह को आपसी सहमति से कैदियों ने पहले ही लॉक इन कर दिया था.
इसके अलावा शो में इस हफ्ते पायल के घरवालों की ओर से संग्राम सिंह उनसे मिलने आए. जिसके बाद संग्राम ने नेश्नल टेलीविजन पर सबके सामने पायल रोहातगी को प्रपोज किया. अब दोनों लॉक अप के फिनाले के बाहर जल्द ही शादी करेंगे.
अंजलि की फैन फॉलोइंग्स का उड़ाते हैं मजाक
बता दें कि अंजलि अरोरा की फैन फॉलोइंग्स के हर तरफ चर्चे हैं. शो में उन्हें अक्सर उनके फॉलोअर्स को लेकर बाकी कैदी चिढ़ाते भी हैं. पायल और आजमा अक्सर उनकी फॉलोइंग्स को लेकर मजाक उड़ाती हैं और उसे फेक बताती हैं.
अबतक की हाईएस्ट वोटेड कंटेस्टेंट रही हैं अंजलि
वैसे अंजलि को उनके फैंस का बहुत प्यार मिलता है. शो में अंजलि अबतक की हाईएस्ट वोटेड कंटेस्टेंट्स में गिनी जाती रही हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि अंजलि को उनके फैंस फिनाले तक ले जाते हैं या फिर उनका सफर शो में यहीं तक था.