पटना। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को यहां मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नीतीश कुमार फिर से भाजपा के साथ चले जाएंगे, यह चर्चा का विषय ही नहीं है। जो बातें गंभीर नहीं हैं, उस पर बातचीत करने से क्या फायदा होगा। पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर तेजस्वी ने कहा कि इन राज्यों में भाजपा की हार तय है। उन्हें अब कोई पसंद नहीं करता है।
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जापान के दौरे को लेकर आज पटना से दिल्ली रवाना हुए। दिल्ली से कल जापान के लिए रवाना होंगे। तेजस्वी यादव वहां राज्य के पर्यटन बढ़ावा देने को लेकर बातचीत करेंगे और बिहार में पर्यटन को लेकर निवेश खोजने को लेकर भी बातचीत होगी।
इसी दौरान जब उनसे यह सवाल किया गया कि नीतीश कुमार के वापस भाजपा में जाने की बातों में कितनी सच्चाई है तो उन्होंने कहा कि इन सब विवादों को खत्म कीजिए और जिस बात में कोई दम नहीं है, जिस पर कोई बात सुनना ही नहीं चाहता उस पर बहस का क्या मतलब? उन्होंने कहा कि कई बार यह बात कहा जा चुका है की कहीं नहीं जा रहे तो अब इस पर कुछ भी बोलना बेकार है। वहीं, जब तेजस्वी यादव ने उन्हें सीएम के तरफ से बच्चा बोले जाने को लेकर कहा कि जितने अच्छे से सरकार चल रही है। जितने ताजगी से सरकार चल रही है। आप देख लीजिए बिहार में नियुक्तियां कितनी हो रही हैं। हम लोगों ने जितनी भी बातें किए थे, उन सभी बातों पर हम लोग खरा उतर रहे हैं।